प्रेमिका के साथ रहने के लिए पत्नी से कहा- मुझे कोरोना हो गया, मौत होने वाली है… पोल खुली तो पुलिस के भी उड़े होश

मुंबई. आज जहां देश और दुनिया मे कोरोना महामारी का कहर जारी है. लोगों के स्वस्थ और व्यवसाय, नौकरी पर खतरे की तलवार टंगी हुई है वहीं महाराष्ट्र के नवी मुंबई में कोरोना की एक चौकाने वाली घटना सामने आई है. ऐसे वक्त में लोग अपने और अपने परिवार वालों के स्वस्थ रहने की दुआएं मांग रहे हैं. वहीं दूसरे ओर नवी मुम्बई के एक 28 साल के युवक ने अपनी बीवी को एक दिन फोन कर ये बताया कि उसे कोरोना हो गया है और उसकी मौत होने वाली है. इस फ़ोन कॉल के बाद हडकंप मच गया. पत्नी को अपना घरसंसार उजडते हुए दिखा. उसने फौरन पुलिस की मदद से अपने पती की तलाश शुरू की.

24 जुलाई को पुलिस ने उस व्यक्ति की मोटरसाइकिल बरामद की. तलाश अभियान चलाकर आस पड़ोस के अस्पताल, कोविड टेस्टिंग सेंटर्स में छानबीन शुरू की. इस दौरान पुलिस को साइबर पुलिस की मदद से उस व्यक्ति का मोबाइल लोकेशन मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में होने की जानकारी मिली. नवी मुंबई पुलिस ने उस शख्स को इंदौर से ढूंढ निकाला और जब उसका बयान लिया गया तो वो सुनकर पुलिस के होश उड़ गए.

उस व्यक्ति ने अपने बयानों में ये कुबूला की उसे कोई बीमारी नही है और वो इंदौर अपनी प्रेमिका के साथ वक्त बिताने गया था.