भूकंप के झटकों से कांपी धरती: इस देश में देर रात 3 लोगों के मौत की खबर… 6.1 रही तीव्रता



नई दिल्ली: ईरान में आज सुबह करीब तीन बजे भूकंप के तेज झटके से हिली धरती, जिसके बाद लोगों में दहशत व्याप्त है। सुबह-सुबह आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 6.1 मापी गई है।

बताया जा रहा है कि भूकंप से तीन लोगों की मौत हो गई है और आठ से ज्यादा लोग घायल हैं। वहीं भूकंप के झटके यूएई में भी महसूस किए गए हैं। यूएई के बाद चीन के झिंजियांग प्रांत में भी 4.3 तीव्रता का भूकंप आज सुबह करीब साढ़े तीन बजे 10 किमी की गहराई पर आया था। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने इसकी जानकारी दी है।

जानकारी के मुताबिक दक्षिणी ईरान के खाड़ी तट पर होर्मोजगन प्रांत में आज सुबह भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। इमरजेंसी मैनेजमेंट के चीफ महरदाद हसनजादेह ने बताया कि भूकंप से अब तक तीन लोगों की मौत हो चुकी है और आठ घायल हो गए हैं।