BBC के दफ्तर में आयकर का छापा

नई दिल्ली. बीबीसी के दिल्ली दफ्तर पर इनकम टैक्स का छापा पड़ा है। आईटी अधिकारियों की टीम इस वक़्त दफ्तर में मौजूद हैं। मंगलवार तड़के सुबह अधिकारियों ने धावा बोला, फिलहाल कार्यालय सील कर कार्यवाही की जा रही है।

गुजरात दंगों पर बनाई गई बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री लगातार सुर्खियों में बनी हुई थी। इसे लेकर काफी विवाद भी हुआ था। इसके बाद मंगलवार को मीडिया संस्थान ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन के राजधानी दिल्ली स्थित दफ्तर पर इंकम टैक्स विभाग ने छापा मारा है। सूत्रों के हवाले से बताया जा रहा है कि इनकम टैक्स की इस रेड के बारे में मीडिया संस्थान के लंदन स्थित कार्यालय को भी जानकारी दे दी गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयकर विभाग के अधिकारियों ने दफ्तर को पूरी तरह सील कर दिया है। वहीं, यह भी कहा जा रहा है कि सभी कर्मचारियों को घर जाने के लिए कह दिया गया है। रिपोर्ट के अनुसार बीबीसी के दिल्ली दफ्तर में अफसरों की पूरी टीम मौजूद है, और कार्यालय को सील कर दिया गया है।