देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का दूसरा मामला सामने आया है। दिल्ली सरकार के मुताबिक, ओमिक्रॉन से संक्रमित व्यक्ति वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुका था और वह जिम्बाब्वे से आ रहा था। उसने दक्षिण अफ्रीका की भी यात्रा की थी।
इससे पहले दिल्ली में कोरोना के नए वेरिएंट का जो केस मिला था वह तंजानिया की यात्रा से लौटा। वहीं, इस समय ओमिक्रॉन के दोनों मरीज दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में भर्ती हैं।
इसके साथ देश में ओमिक्रॉन के अब तक 27 मामले सामने आ चुके हैं। महाराष्ट्र में 11, राजस्थान में नौ, गुजरात में तीन, कर्नाटक और दिल्ली में दो-दो व्यक्तियों में इस संक्रमण की पुष्टि हुई है।