पेट्रोल और डीजल 2 रुपया सस्ता

दिल्ली

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम कम होने के बाद भारत में भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में आज कमी की गई है। पेट्रोल और डीजल की कीमतें आज आधी रात से दो रुपए कम हो जाएगी। सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों ने आज इनकी कीमतों में गिरावट के बारे में घोषणा की।

इंडियन ऑयल ने एक बयान में कहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में निरंतर कमी आ रही है। इस वजह से पेट्रोल और डीजल की रिटेल कीमतों में कमी की जा रही है।

गौरतलब है कि 30 नबंवर को ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में कटौती की गई थी। पेट्रोल की कीमत प्रति लीटर 0.91 पैसे कम की गई थी, जबकि डीजल की कीमत 0.84 पैसे कम हुई थी। इससे पहले पेट्रोल की कीमतों में एक नवंबर को भी कटौती हुई थी। पेट्रोल प्रति लीटर 2.41 रुपये की कटौती की गई थी। जबकि डीजल की कीमतों में प्रति लीटर 2.25 रुपये की कमी की गई थी। नवंबर माह में यह दूसरी बार पेट्रोल डीजल की कीमतों में कमी हुई है।