हैंडपंप में आया करंट, नहा रहे व्यक्ति की हुई मौत, पुलिस ने दर्ज किया मामला

बांदा. उत्तरप्रदेश के बांदा जिले के तिंदवारी थाना क्षेत्र के एक गांव में सरकारी हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी।

तिंदवारी थाना के प्रभारी निरीक्षक जाकिर हुसैन ने बुधवार को बताया, “सैमरी गांव में अपने रिश्तेदार की शादी में आए स्योढ़ा डोमरी गांव के निवासी मिठाईलाल (34) की हैंडपंप पर नहाते समय करंट लगने से मंगलवार को मौत हो गयी।”

उन्होंने बताया, “मिठाईलाल ने जैसे से हैंडपंप चलाना शुरू किया वह करंट की चपेट में आ गया। परिजन मिठाईलाल को अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।”

हुसैन ने बताया, “गांव के एक व्यक्ति ने सरकारी हैंडपंप में समर्सिबल लगाया था। जिससे उसमें बिजली का करंट आ गया। इसी दौरान नहाते समय मिठाईलाल की मौत हो गयी। शव का पोस्टमॉर्टम करवाया गया है और इस संबंध में गैरइरादतन हत्या का मामला दर्ज कर आगे जांच की जा रही है।”