इस राज्य के सीएम और सभी मंत्री. अब खुद भरेंगे अपना टैक्स

फ़टाफ़ट डेस्क. उप्र के मुख्यमंत्री और मंत्री अब अपना इनकम टैक्स खुद भरेंगे. प्रदेश के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने इसकी जानकारी दी है. इसके साथ ही 40 साल पुरानी परंपरा टूट गई. जिसके अंतर्गत मंत्रियों का टैक्स राजकोष से भरा जाता था. राज्य सरकार ने भी इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिया है. दरअसल राज्य सरकार के कोष से टैक्स भरा जाने वाला कानून 1981 में आया था. तब इसे लेकर मीडिया में इसकी काफी आलोचना भी हुई थी. इस कानून के मुताबिक उप्र के सीएम और मंत्रियों को अपना इनकम टैक्स नहीं चुकाना होता था. उनका टैक्स राज्य सरकार द्वारा भरा जाता था. यह निर्णय ‘उत्तर प्रदेश मिनिस्टर्स सैलरीज एलाउन्सेस एण्ड मिसलेनियस एक्ट-1981’ के अन्तर्गत लिया गया था.

वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देशानुसार यह निर्णय लिया गया है कि अब सभी मंत्री अपने इनकम टैक्स का भुगतान स्वयं करेंगे. उन्होंने बताया कि सरकारी खजाने से अब मंत्रियों के आयकर बिल का भुगतान नहीं किया जाएगा. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री ने कहा है कि एक्ट के इस प्राविधान को खत्म किया जाएगा.