कलर पर हो रही प्रदेश में सियासत..विपक्ष ने कहा कांग्रेसीकरण..

रायपुर..प्रदेश में एक बार फिर सियासी पारा चढ़ गया है..और इस बार भाजपा ने सरकार के निर्णय का हर स्तर पर पुरजोर विरोध करने का मन बना लिया है..वही सरकार के राशन दुकानों को रंगने के आदेश के बाद अब विपक्ष इसे कांग्रेसीकरण का नाम दे रही है..

दरअसल प्रदेश के सार्वजनिक वितरण प्रणाली के राशन दुकानों को तिरंगे के कलर से रंगने का निर्णय लिया गया है..और राशन दुकानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने दिए है..जिसके मॉडल प्रारूप प्रदेश के सभी कलेक्टरों को भेज दिए गए है..

वही भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने सरकार के इस निर्णय को कांग्रेसी करण का नाम दिया है..और इसका हर स्तर पर विरोध करने की बात कहते हुए सियासी गलियारे में हलचल पैदा कर दी है..डॉक्टर सिह ने कहा कि सरकार अपने कामकाज के बलबूते जनता के बीच मे अपनी पकड़ बनाती है..लेकिन कांग्रेस सरकार जो कर रही है..वह जनता के बीच हंसी की पात्र ही बनकर रह गयी है..