संगठन की मजबुती के लिए बसपा करेगी 90 सीटो में ग्राउड रिपोर्ट तैयार….. जो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को सौंपी जाएगी…

संजय यादव
रायपुर । बसपा के आधा दर्जन प्रभारी शुक्रवार से प्रदेश में जोनवार दौरा करेंगे। माना जा रहा है कि सभी संभागों में हो रहे इन दौरे से वो ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करेंगे। जो पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती को सौंपी जाएगी। 19 अगस्त तक इनके जरिए जमीनी स्तर पर संगठन का रिव्यू भी किया जाएगा। प्रदेश में ये दूसरा मौका है जबकि प्रदेश प्रभारियों के इस तरह का व्यापक कार्यक्रम बनाया गया है। राष्ट्रीय महासचिव डॉक्टर अशोक सिद्धार्थ भी संभाग स्तर पर समीक्षा बैठक करेंगे। इससे पहले हाल ही में उन्होंने रिव्यू किया था। दरअसल, छग के बसपा के चुनावी इतिहास में पहली बार मायावती ने एक साथ इतने सारे प्रदेश प्रभारियों की नियुक्ति की है। इससे पहले हुई पार्टी की समीक्षा बैठक में सभी 90 विधानसभा सीटों पर बूथ स्तर पर एजेंट बनाने का निर्देश दिया गया था। इसको लेकर हुई प्रगति का भी जायजा लिया जाएगा। इस बार रणनीतिक तैयारियों पर ज्यादा फोकस रहेगा। पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं तक पहुंचाने के लिए एक पैगाम भी दिया है। जिसमें कहा जा रहा है कि पार्टी को सभी 90 सीटों पर ही तैयारी करनी है। उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया में इसी रिव्यू मीटिंग के बाद अंतिम मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है। ये भी मुमकिन है कि 19 अगस्त के बाद प्रत्याशियों के पैनलों की सूची लेकर प्रभारी सुप्रीमो के पास जाएं। क्योंकि इसके बाद सभी प्रभारियों की बसपा सुप्रीमो के साथ बैठक भी प्रस्तावित है। पार्टी के प्रभारियों ने पहले ही स्पष्ट किया है कि गठबंधन पर कोई ग्राउंड रिपोर्ट तैयार नहीं की जा रही है। ये कवायद केवल संगठन की ग्राउंड लेवल पर हो रही तैयारियों का जायजा लेने के मद्देनजर हो रही है। बूथ लेवल पर एजेंट तैयार कर जमीनी स्तर पर मजबूती देने का एजेंडा है। इसमें कार्यकर्ताओं से फीडबैक भी लिया जाएगा।