RBI का बड़ा फैसला 3 माह तक EMI पर मिल सकती है छूट.. ब्याज दरें भी हो सकती है कम..

नई दिल्ली. कोरोना वायरस से उत्पन्न संकट और परिस्थितियों को देखते हुए रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शशिकांत दास ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कई बड़े ऐलान किए हैं. जिसमें सभी तरह के लोन चाहे वह होम लोन हो या कार लोन या पर्सनल लोन इन सभी के लिए आरबीआई ने कुछ निर्णय लिए हैं. जिसका फायदा लोन लेने वालों को मिलेगा. आरबीआई गवर्नर शशिकांत दास ने कहा कि कोरोना वायरस के प्रकोप को देखते हुए मौद्रिक नीति समीक्षा की बैठक हुई जिसमें रेपो रेट 0.75 फीसद घटाने का निर्णय लिया गया अब रेपो रेट 4.40 फीसद हो गया है इससे पहले यह 5.15 फीसद था.

इसके अलावा रिवर्स रेपो रेट में 0.90 फीसद की कटौती की गई है. जिसके बाद रिवर्स रेपो रेट घट कर 4 फीसद पर आ गया है. जिससे माना जा रहा है कि रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट में कटौती के बाद अगर बैंक इसका लाभ ग्राहकों तक पहुंचाते हैं. तो होम लोन तथा अन्य लोन पर ब्याज दरें कम हो सकती हैं. साथ ही आरबीआई गवर्नर ने कहा कैश रिजर्व में 100 बेसिस पॉइंट की कटौती करके 3% कर दिया है यह एक साल तक की अवधि के लिए किया गया है. साथ ही सभी कमर्शियल बैंकों को ब्याज और कर्ज अदा करने में भी 3 माह की छूट दी जा रही है. जिसका फायदा कर्ज अदा करने वाले ग्राहकों को मिलेगा. लेकिन आरबीआई ने सिर्फ बैंकों को सलाह दी है, कहने का मतलब यह है कि अगर बैंक चाहें तो 3 माह की ईएमआई पर छूट दे सकते हैं. यह पूरी तरह से बैंकों के ऊपर है कि वह छूट देना चाहते हैं या नहीं.