सेंसेक्स 50 अंक उझला, निफ्टी 6200 की गिरावट..

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों से मिले खराब संकेतों के चलते घरेलू बाजारों में सुस्ती का माहौल है। वहीं रुपये में कमजोरी लौटन से भी बाजार दबाव में आ गए हैं। डॉलर के मुकाबले रुपया 0.2 फीसदी गिरकर 62.44 पर आ गया है। साथ ही बैंक, एफएमसीजी और रियल्टी शेयरों में बिकवाली से भारतीय बाजार दबाव में आ गए हैं। दिग्गज शेयरों के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी सुस्ती देखी जा रही है।

फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 57 अंक यानि 0.25 फीसदी की गिरावट के साथ 20,840.5 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 21 अंक यानि 0.3 फीसदी टूटकर 6,197 पर आ गया है।घरेलू बाजारों में कारोबार के इस दौरान जयप्रकाश एसोसिएट्स, एक्सिस बैंक, बीपीसीएल, एचडीएफसी, पीएनबी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज ऑटो, एमएंडएम और एचडीएफसी बैंक जैसे दिग्गज शेयर 1.3-0.75 फीसदी गिर गए हैं। हालांकि जिंदल स्टील, गेल, ल्यूपिन, टीसीएस, सन फार्मा और सिप्ला जैसे दिग्गज शेयरों में 1.6-0.6 फीसदी की उछाल आई है।

मिडकैप शेयरों में एरा इंफ्रा, ईआईएच, अपोलो टायर्स, टीवीएस मोटर और एनएफएल सबसे ज्यादा 4.9-1.25 फीसदी तक लुढ़क गए हैं। वहीं स्मॉलकैप शेयरों में एडुकॉम्प सॉल्यूशंस, ग्रेविटा इंडिया, हटसन एग्रो, श्रेनुज और ओरिएंट रीफ्रैक्टरीज सबसे ज्यादा 3.7-2.7 फीसदी तक टूटे हैं।हालांकि मिडकैप शेयरों में एल्स्टॉम टीएंडडी, श्नाइडर इलेक्ट्रिक, गुजरात स्टेट पेट्रो, सद्भाव इंजीनियरिंग और आयशर मोटर्स सबसे ज्यादा 5.4-3.4 फीसदी तक चढ़े हैं। स्मॉलकैप शेयरों में जिनिसिस इंटरनेशनल, गणेश हाउसिंग, फोर्स मोटर्स, सिक्वेंट साइंटिफिक और गुजरात इंडस्ट्रीज पावर सबसे ज्यादा 9.8-3.8 फीसदी तक उछले हैं।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो हफ्ते का पहला कारोबारी सत्र अमेरिकी बाजारों के लिए निराशाजनक रहा। बिकवाली के दबाव के चलते सोमवार को अमेरिकी बाजार करीब 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुए। डाओ जोंस 0.5 फीसदी की गिरावट के साथ 16,008.8 के स्तर पर बंद हुआ। नैस्डैक 0.4 फीसदी फिसलकर 4,045 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.3 फीसदी की कमजोरी के साथ 1,800.9 के स्तर पर बंद हुआ।

वहीं अमेरिकी बाजारों से नकारात्मक संकेतों का असर एशियाई बाजारों पर देखने को मिल रहा है। जापान के बाजार निक्केई को छोड़कर बाकी सभी सूचकांकों में फिलहाल लाल निशान के साथ कारोबार हो रहा है। एसजीएक्स निफ्टी भी 25 अंक यानि 0.4 फीसदी की गिरावट के साथ 6,229 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। निक्केई 0.7 फीसदी की बढ़त के साथ 15,766 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। हैंग सैंग 0.6 फीसदी की कमजोरी के साथ 23,887 के स्तर पर है।

वहीं स्ट्रेट्स टाइम्स इंडेक्स सपाट होकर 3,191 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कोरियाई बाजार का इंडेक्स कोस्पी 0.8 फीसदी कमजोर हो गया है और ये फिलहाल 2,015 के स्तर पर है। इसके अलावा ताइवान इंडेक्स में 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट आई है, जबकि शंघाई कम्पोजिट भी 0.1 फीसदी लुढ़का है।