राजनाथ ने समलैंगिकता पर सुप्रीम के फैसले को ठहराया जायज..

नई दिल्ली: समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने एक अखबार को दिए साक्षात्कार में कहा है कि अप्राकृतिक संबंधों को सही नहीं ठहराया जा सकता और इस पर कोर्ट का फैसला पूरी तरह से सही है।

हालांकि कांग्रेस का रुख इस मुद्दे पर बिल्कुल उलट है। सोनिया गांधी और राहुल गांधी समेत पार्टी के तमाम दिग्गज सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले पर नाखुशी जता चुके हैं। दरअसल समलैंगिक संबंधों को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में दिल्ली हाइकोर्ट के 2009 के उस फैसले को पलट दिया था, जिसमें समलैंगिक रिश्तों को अपराध के दायरे से बाहर कर दिया गया था।

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई थी। राहुल ने कहा था, मैं निजी तौर पर मानता हूं कि ये निजी स्वतंत्रता के मुद्दे हैं। मैं समझता हूं कि मैं हाईकोर्ट के आदेश से ज्यादा सहमत हूं। सोनिया ने भी सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर निराशा जताई थी।

वहीं, इस मामले को लेकर शनिवार को सरकार ने कहा कि समलैंगिकता पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी करने के लिए समलैंगिक अधिकार मुद्दे पर कोई अध्यादेश अभी जारी करने की कोई योजना नहीं है। केंद्रीय गृहमंत्री सुशीलकुमार शिंदे ने बेंगलुरु में एक कार्यक्रम से इतर पत्रकारों से कहा, अभी नहीं। हमारे (पार्टी के) उपाध्यक्ष और अध्यक्ष इस मुद्दे पर पहले ही बोल चुके हैं। मैं उनके साथ हूं।