फ्लोर टेस्ट से पहले डिप्टी सीएम अजित पवार ने दिया इस्तीफ़ा.. फडणवीस को लेकर भी अटकलें तेज

मुंबई. महाराष्ट्र में चल रहे राजनीतिक महाभारत में एक नया मोड़ आ गया है. अजित पवार ने उपमुख्यमंत्री के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सीएम देवेंद्र फडनवीस को इस्तीफा सौंपा है. बताया जा रहा है कि देवेंद्र फडनवीस भी जल्द ही इस्तीफा दे सकते हैं.

Random Image

बता दें कि 15 दिनों तक सरकार नहीं बनाने के बाद वहां राष्ट्रपति शासन लागू हो गया था. शनिवार 23 नवंबर की सुबह देवेन्द्र फडनवीस और NCP के नेता अजित पवार ने NCP के बागी विधायकों और भारतीय जनता पार्टी के विधायकों के साथ शपथ ली थी.

इसके बाद शिवसेना, कांग्रेस और NCP ने सरकार का विरोध करना शुरू कर दिया. और मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गया. जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए. फडणवीस सरकार को कल शाम 5 बजे के पहले फ्लोर टेस्ट में बहुमत साबित करने का आदेश दिया है.