पीएमओ की छत्र छाया में तैयार होगा बजट

नई दिल्ली

 वित्त मंत्रालय में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार के पहले बजट की तैयारियां शुरू हो गई हैं। सरकार का पहला बजट प्रधानमंत्री कार्यालय की देखरेख में तैयार किया जा रहा है। वहीं बजट में आर्थिक विकास के साथ ही शिक्षा, स्वास्थ्य और ग्रामीण क्षेत्रों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने पर अधिक जोर दिया जाएगा।

बताया जा रहा है कि बजट की तैयारियों के साथ ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने बजट से जुड़ी बैठकों के संबंध में जानकारी देने के लिए कहा है। इसके साथ ही बैठकों में मिलने वाले सुझावों और टिप्पणियों से भी प्रधानमंत्री कार्यालय को अवगत कराने के लिए कहा है।

पूर्ववर्ती यूपीए सरकार में इस तरह की बैठकों में आमतौर पर वित्त मंत्री या वित्त सचिव भाग लेते थे और बजट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद इसे प्रधानमंत्री कार्यालय भेजा जाता था। लेकिन मौजूदा सरकार में आम लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराने को लेकर बजट पर प्रधानमंत्री कार्यालय का खासा दबदबा दिख सकता है।