औरंगाबाद जा रहा था हेलीकाप्टर, 5 की मौत

हेलीकाप्टर की फाईल फोटो है।

महाराष्ट्र के ठाणे जिले की पहाड़ियों में रविवार सुबह एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया, और उसमें सवार एक निजी कंपनी से संबद्ध पांच व्यक्तियों की मौत हो गई। यह जानकारी उड्डयन सूत्रों ने दी है। एक अधिकारी ने नाम न जाहिर करने की शर्त पर बताया कि मुंबई के जुहू हवाईअड्डे से उड़ान भरने के थोड़ी ही देर बाद हेलीकॉप्टर दु़र्घटनाग्रस्त हो गया। हेलीकॉप्टर औरंगाबाद जा रहा था और कई घंटों तक लापता रहा।

चंद घंटे बाद पुलिस और अन्य अधिकारियों ने नानेघाट पहाड़ी के पास हेलीकॉप्टर का मलबा पाया। यह स्थल ठाणे के मुरबाड तहसील से लगभग 40 किलोमीटर की दूरी पर है। प्राथमिक जांच के अनुसार, हेलीकॉप्टर खराब मौसम और भारी बारिश के बीच फंस गया। ऐसा लगता है कि खराब दृश्यता के कारण हेलीकॉप्टर हाई-टेंशन बिजली के तार से टकरा गया और दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

पुलिस अधिकारी एस.पी. भालेराव ने कहा कि हेलीकॉप्टर में सवार सभी पांच यात्रियों की मौत हो गई है। इसमें चालक दल के तीन सदस्य और हेलीकॉप्टर के दो इंजीनियर शामिल हैं। हेलीकॉप्टर युनाइटेड हेलीकॉप्टर्स प्राइवेट लिमिटेड का था।