उड़ीसा के तलचर पहुँचे पीएम मोदी.. सीएम नवीन पटनायक ने किया स्वागत.. कई योजनाओं का करेंगे शुभारंभ

नई दिल्ली..प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज छत्तीसगढ़ और ओडिशा राज्य के दौरे पर हैं..और दौरे के पहले चरण में वो भुवनेश्वर पहुंच चुकें हैं..पीएम मोदी वहां तलचल में उवर्रक प्लांट की आधारशिला रखेंगे.. इसके बाद झारसुगुडा इलाके में बने नए एयरपोर्ट का शुभारंभ कर जनसभा को संबोधित करेंगे.. ओडिशा में होने वाले चुनाव को लेकर पीएम मोदी की इस रैली को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है.. पीएम मोदी दौरे के पहले चरण में सुबह भुवनेश्वर एयरपोर्ट पहुंचे जहां पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने उनका स्वागत किया…

तालचर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस फर्टिलाइजर प्लांट के काम की शुरुआत करेंगे उसमें प्राकृतिक गैसों का उत्पादन होगा जो देश की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में अहम योगदान निभाएगा.. वहीं दूसरी तरफ झारसुगाड़ा में बना नया एयरपोर्ट पश्चिमी ओडिशा को देश के दूसरे एयरपोर्ट से जोड़ेगा.. यह एयरपोर्ट एनडीए सरकार के महत्वाकांक्षी परियोजना उड़ान योजना के तहत क्षेत्रीय इलाकों को भी हवाई सेवा से जोड़ने का काम करेगा…