अपने कार्यकाल के अंतिम दिन..CJI दीपक मिश्रा आज देश हित में दे सकते है..यह अहम फैसला!..

दिल्ली..देश के सर्वोच्च न्यायालय के चीफ जस्टिस (CJI) दीपक मिश्रा कल दो अक्टूबर को अपने पद से सेवानिवृत्त हो रहे है..और 3 अक्टूबर को देश को रंजन गोगोई के रूप में सर्वोच्च न्यायालय का चीफ जस्टिस मिल सकेगा..

बता दे की सुप्रीम कोर्ट के चीफ़ जस्टिस रहते हुए दीपक मिश्रा ने विभिन्न मामलों पर सुनवाई करते हुए अहम फैसले दिए है..तथा अपने कार्यकाल के अंतिम दिनों में चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा ने सबरीमाला में महिलाओं की एंट्री, धारा 497 (एडल्टरी), धारा 377 (समलैंगिकता), भीमा कोरेगांव हिंसा में एक्टिविस्टों की गिरफ्तारी, नौकरी के प्रमोशन में आरक्षण, आधार, अयोध्या रामजन्मभूमि-बाबरी मस्जिद मामलेसे जुड़े एक केस समेत कई अहम मामलों पर फैसला दिया है..
वही सुप्रीम कोर्ट आज भीड़ के द्वारा प्रदर्शन में प्राइवेट संपत्ति या फिर सरकारी संपत्ति को पहुंचाए गए नुकसान पर गाइडलाइंस जारी कर सकता है. बीते कई दिनों में देश में कई जगह विरोध प्रदर्शन देखने को मिले हैं, जहां पर भीड़ ने सरकारी संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचाया है. अब सुप्रीम कोर्ट इस पर गाइडलाइंस जारी कर सकता है.. कि ऐसे मामलों में इसकी जिम्मेदारी किसकी होगी..