अवैध शराब पर बड़ी कार्यवाही. 22 लाख की एक ट्रक अंग्रेजी शराब जप्त…

महासमुन्द.. छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर राज्य के पड़ोसी राज्यो के सीमा पर स्थित जिलों पर पुलिस मुख्यालय के अलर्ट के बाद पुलिस ने अपनी चौकसी बढ़ा दी है..वही जिले की क्राईम ब्रांच ने शराब से भरे एक ट्रक को पकड़ने में सफलता हासिल की है…

दरसल महासमुन्द जिला उड़ीसा सीमा से सटा हुआ है..और उड़ीसा के रास्ते आये दिन गांजे तस्करी की खबरे मिलती रही है..तथा पुलिस भी गांजा तस्करों को पकड़ कार्यवाही करती रही है..तो वही पुलिस कप्तान सन्तोष सिह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच की टीम ने बसना थाना क्षेत्र के पिरदा में अवैध रूप से शराब की तस्करी कर रहे ट्रक को घेराबंदी कर पकड़ने में सफलता हासिल की है.. इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार किया है..जबकि चार लोग मौके का फायदा उठाकर फरार होने में कामयाब रहे..

IMG 20181001 WA0033 IMG 20181001 185539

पुलिस अधीक्षक सन्तोष सिह के मुताबिक मध्यप्रदेश के इंदौर से जिले में अवैध तरीके से शराब खपाने की योजना बनाकर आरोपी बसना थाना क्षेत्र में घूम रहे थे..और मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने उक्त ट्रक को पकड़ने में सफलता अर्जित की है..ट्रक से 500 पेटी शराब बरामद की गई है..जिसकी कीमत 22 लाख 50 हजार आंकी गई है..तथा पुलिस अभी आरोपियों से पूछताछ कर रही है..और मामले में फरार आरोपियों के धर पकड़ के लिए अलग-अलग टीमें सम्भावित स्थानों पर छापेमारी की कार्यवाही में लगी हुई है…