अपनी परंपरागत सीट हारने के बाद..पहली बार अमेठी जाएँगे राहुल गांधी..10 जुलाई को कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक!…

नई दिल्ली. लोकसभा चुनाव में अमेठी की सीट हारने के बाद राहुल गांधी पहली बार अमेठी जा रहे हैं. अमेठी में 10 जुलाई को राहुल गांधी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. बैठक में राहुल गांधी चुनाव में मिली हार के कारणों की समीक्षा भी करेंगे.

दरअसल, कांग्रेस के लिए यहां से राहुल गांधी की हार इसलिए ज्यादा बड़ी हो जाती है क्योंकि अमेठी लोकसभा क्षेत्र कांग्रेस का गढ़ रहा है. राहुल गांधी यहां एकदिवसीय दौरे होंगे. वह कांग्रेस कार्यकर्ताओं के अलावा आम लोगों से भी मुलाकात करेंगे.

बता दें कि अमेठी सीट से राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी उम्मीदवार स्मृति ईरानी ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी. हालांकि, राहुल गांधी अमेठी से तो चुनाव हार गए थे लेकिन उन्होंने केरल की वायनाड सीट से जीतकर हासिल की और लोकसभा पहुंचने में कामयाब रहे.

हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अमेठी से राहुल गांधी चौथी बार चुनावी मैदान में थे. इससे पहले वह तीनों बार जीते थे लेकिन इस बार भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी को 55,120 वोटों से हरा दिया था.