विदेश. कोरोना वायरस के खिलाफ पूरी दुनिया जंग लड़ रही है. हर कोई आगे बढ़कर हाथ से हाथ मिलाकर कोरोना को हराने में लगा है और अपनी ओर से हरसंभव मदद दे रहा है. इसमें अब एक नया नाम फेसबुक के संस्थापक मार्ग जुकरबर्ग और उनकी पत्नी प्रिसिला चान का भी जुड़ गया है. इनकी ओर से परोपकार के लिए गठित संगठन चान जुकरबर्ग इनीशिएटिव ने कोरोना वायरस से फैलने वाली बीमारी का उपचार खोजने के लिए बिल एवं मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन के साथ हाथ मिलाने और 2.5 करोड़ डालर यानी 187 करोड़ 19 लाख की राशि का योगदान करने की घोषणा की है.
उन्होंने कहा कि मुझे यह बाताते हुए वास्तव में बहुत गर्व हो रहा है कि हम कोरोना वायरस का इलाज खोजने में तेजी लाने के प्रयासों में गेट्स और अन्य के साथ शामिल होने जा रहे हैं. उन्होंने बताया के वे लोग यह सहायता चिकित्सकों और वैज्ञानिकों के एक ऐसे समूह को दे रहे है जो उन सभी ज्ञात औषधियों की परख व विश्लेषण करेगा जो कोरोना वायरस संक्रमण के उपचार में कारगर हो सकती है. इसका उद्देश्य इस बीमारी के उपचार के तरीके ढूंढने में तेजी लाना है.