Surguja: योग से रोग भगाने छात्रों को कराया गया योगाभ्यास

सीतापुर/अनिल उपाध्याय. योगासन के माध्यम से खुद को सेहतमंद बनाये रखने के लिए आयुष के निर्देशानुसार स्कूली छात्रों को योगाभ्यास कराया गया। आयुर्वेद योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी द्वारा आत्मानंद स्कूल परिसर में योगाभ्यास का आयोजन किया गया। स्कूली छात्रों को खुद को फिट एवं सेहतमंद बनाये रखने के लिए योगाभ्यास कराया गया। योगाभ्यास के दौरान योगगुरू ने छात्रों को योगासन से होने वाले लाभ के बारे में बताया।

उन्होंने कहा कि इसे जीवन में आत्मसात करके आप मानसिक एवं बौद्धिक स्तर पर खुद को मजबूत बना सकते हैं। इसके अपनाकर आप वो सभी लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। जिसे आप पाना चाहते हैं।इस अवसर पर आयुष हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर गेरसा भुषु के योग प्रशिक्षक मुकेश कुमार, गोपाल गुप्ता एवं स्कूल की पीटी प्रतिभा मैडम एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।