जब रात में स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे CMHO… तो दिखा ये नज़ारा…एक को Warning…दो स्टाफ़ नर्स को फटकार.. दो की कट गई नोटिस

सूरजपुर। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए मंगलवार की रात करीब 08:30 बजे सीएमएचओ डॉ आरएस सिंह ने रामानुजनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान रात्रिकालीन ड्यूटी पर देर से आये ग्रामीण चिकित्सा सहायक राजेश पटेल को चेतावनी देते हुए समय पर ड्यूटी आने को कहा गया। इसके साथ ही ड्यूटी पर तैनात स्टाफ नर्स दीपिका भगत और गीता साहू को निर्धारित ड्रेस कोड में नहीं होने पर उन्हें फटकार लगाई..और शख्त हिदायत दी गई की आने वाले समय में निर्धारित ड्रेस कोड में ड्यूटी पर रहे।

वहीँ वार्ड में सफाई की व्यवस्था ठीक नहीं होने पर बीएमओ को निर्देशित किया की रात में एक स्वच्छक की ड्यूटी लगाए व् प्रसव कक्ष में विशेष रूप से साफ़ सफाई रखें। ख़राब पड़े एम्बुलेंस को तत्काल सुधारने के लिए बीएमओ को निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान वाहन चालक अमर दास ड्यूटी से गायब मिले और बिना सुचना के अनुपस्थित वार्ड बॉय चन्द्रभान सिंह को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।