Weather Alert : आज भी ख़राब रहेगा प्रदेश का मौसम.. कुछ स्थानों पर गरज, चमक के साथ हल्की वर्षा की संभावना!

रायपुर. प्रदेश में इन दिनों हर दिन मौसम बदल रहा है. बीते तीन दिनों से बारिश, गर्जना, आकाशीय बिजली और हवाएं आम बात हो गई है. चंद मिनट की बारिश से राहत तो मिलती है. मगर इसके नुकसान भी कई होते हैं..और इस बेमौसम बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान किसानों को होता है. बीजों को तैयार होनें में परेशानियां होती हैं. यह आम लोगों को नजर ही नहीं आते मगर फसलों की तबाही मौसमी बिमारी का अंदाजा सबको होता है. प्रदेश में मौसम 13 मई को भी खराब रहेगा.

मौसम वैज्ञानिक एचपी चंद्रा के अनुसार एक द्रोणिका उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश से दक्षिण तमिलनाडु तक 2.1 किलोमीटर ऊंचाई तक स्थित है. छत्तीसगढ़ में बहुत अधिक मात्रा में बंगाल की खाड़ी से नमी आ रही है. इस कारण 13 मई को छत्तीसगढ़ के एक-दो स्थानो पर हल्की वर्षा या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. एक-दो स्थानो पर गरज चमक के साथ तेज हवाएं और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है. अधिकतम तापमान में प्रदेश में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.