स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर युवाओं ने दिखाया उत्साह..हेल्पिंग हैण्ड के 30 लोगों ने किया रक्तदान

अम्बिकापुर

आज स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर रक्तदान संबंधी तमाम विसंगतियों को दूर करते हुये युवाओं ने रक्तदान कर लोगों को जीवन देने के लिये अपना अमूल्य योगदान दिया। रक्तदान को लेकर खासतौर से युवाओं में खासा उत्साह देखा गया। जिला अस्पताल सह मेडिकल कॉलेज में आयोजित शिविर में सुबह से ही कॉलेज, रक्तदान को लेकर न सिर्फ बढ़ावा देने व जरूरत पर रक्तदान करने वाली संस्था हेल्पिंग हैण्ड के सदस्य व जनप्रतिनिधि पहुंचे थे। हेल्पिंग हैण्ड ग्रुप द्वारा आयोजित इस रक्तदान शिविर में उपस्थित रक्तदान दाताओं सहित अन्य लोगों को रक्तदान की जानकारी दी गई, साथ ही यह बताया गया कि रक्तदान से कोई नुकसान नहीं होता बल्कि आप अपने रक्त से किसी की जान बचा सकते हैं साथ ही आपका शरीर और तन्दुरूस्त हो जाता है।

इसी दौरान केआर महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के 16 स्वयेसेवकों ने स्व्ैच्छिक रक्तदान किया। कार्यक्रम अधिकारी विनितेश गुप्ता ने बताया कि रक्तदाताओं में 07 महिला स्वयंसेवक भी शामिल थे। रक्तदाताओं में सरिता गुप्ता, विन्ध्या श्रीवास्तव, साधना टोप्पो, गायत्री, पल्लवी, शकुन्तला, विषाल जक्षन, विक्रान्त, राहुल सिंह, रितेश कु. राजवाडे, दिपाली, राधववेन्द्र प्रताप सिंह, पुष्पराज, अमरेश प्रताप और शांति सिंह शामिल थे। इसके साथ ही हेल्पिंग हैण्ड ग्रुप के द्वारा शिविर में नेगेटिव्ह ब्लड ग्रुप वाले रक्तदाताओं को सम्मानित भी किया गया।