VIDEO-दूध का पैसा नही मिला तो फांसी लगाने पेड़ पर चढ़ा युवक….मचा बवाल

कलेक्ट्रेट परिसर में पेड़ पर चढ़ आत्महत्या की कोशिश

दूध बंद करने व पैसा नहीं देने पर ग्वाल चढ़ा था पेड़ पर

अम्बिकापुर-(दीपक सराठे)

आंगनबाड़ी के सात केंद्रों में दूध की सप्लाई करने वाले ग्वाले को अचानक दूध देने से मना करने व पिछला बकाया भी नहीं देने पर आज ग्वाल ने कलेक्ट्रेट पहुंच महिला बाल विकास के अधिकारियों से बात की। संतोषजनक जवाब नहीं मिलने पर व्यथित ग्वाल विभाग के सामने ही स्थित आम के पेड़ में चढ़ गया और गले में फंदा डालकर आत्महत्या की कोशिश की। लगभग आधा घंटा मशक्कत करने के बाद प्रशासन ने उसे वापस नीचे उतरवाया। मौके पर मौजूद एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा ने पूरे मामले की जानकारी लेते हुये अधिकारियों को फटकार भी लगाई। रणपुर कला क्षेत्र के निवासी घनश्याम यादव पिता सोहा राम यादव की पत्नी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता है। वहीं घनश्याम यादव जहां लकडियां बेचकर व आंगनबाड़ी के कई केंद्रों में दूध की सप्ताई करके अपना व अपने परिवार का जीवन यापन कर रहा था। उसका कहना है कि जनवरी 1 तारीख से आंगबाड़ी केंद्रो में उसके दूध की सप्लाई बंद कर दी गईए यहीं नहीं पूर्व का पैसा भी बकाया है। रोजी.रोटी छिन जाने से व्यथित आज घनश्याम कलेक्टे्रट परिसर स्थित महिला बाल विकास विभाग में पहुंचा थाए जहां उसकी स्थिति को अधिकारियों ने नहीं समझा और वापस जाने को कहा। सभी ओर से हार चुका घनश्याम अंततरू विभाग के सामने ही स्थित आम पेड़ के ऊपर चढ़ गया। यह देखकर विभाग सहित कलेक्ट्रेट परिसर स्थित अन्य विभागों के अधिकारियों.कर्मचारियों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर एसडीएम पुष्पेंद्र शर्मा व कोतवाली प्रभारी श्री चंद्रा दल.बल के साथ मौके पर पहुंचे। एसडीएम ने किसी तरह मान मनोव्वल कर युवक को मनाया। आधे घंटे के बाद वह युवक स्वयं नीचे उतर गया। युवक के नीचे आने के बाद जब एसडीएम ने उसकी व्यथा सुनी तो उन्होंने महिला बाल विकास विभाग के उक्त अधिकारियों को काफी खरी.खोटी सुनाई। युवक को आश्वासन दिया कि उसके साथ न्याय होगा। तब जाकर कहीं मामला शांत हो सका।

वीडियो में देखे फांसी लगा रहे युवक को पेड़ से उतारने अधिकारियों ने कैसे की मिन्नतें (वीडिओ सुशील कुमार)

https://youtu.be/RBX86q_Hau4