आवेदन जमा करने के मियाद में बचे थे पूरे एक दिन… और ऐसा क्या हुआ.? की एक दिन पहले ही जारी हो गई भर्ती सूची… पढ़े पूरी खबर

महासमुंद.. जिले के सरायपाली में संचालित केंद्रीय विद्यालय में सत्र 2021-22 के लिए कक्षा 1 पहली से 9 वी तक की कक्षाओं के लिए प्रयोजन अभियोजन कोटे से भर्ती के लिए सरायपाली एसडीएम ने 31 मार्च 2021 को पत्र जारी कर 20 अप्रैल 2021 तक आवेदन जमा करने के आदेश जारी किए थे..लेकिन 20 अप्रैल से पहले ही 19 अप्रैल को ही छात्र-छात्राओं की भर्ती सूची जारी कर दी गई है..जिसको लेकर अब कई तरह के सवाल उठ खड़े हुए है..

img 20210419 wa00526583436824742253994

बता दे कि प्रयोजन अभियोजन कोटे से केवल स्थायी सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिया जाता है..और दाखिला सूची में स्थायी शासकीय कर्मचारियों के बच्चों के नाम अंकित है..लेकिन सबसे बड़ा सवाल तो यह है..की आखिर ऐसी क्या वजह रही होगी कि..फार्म जमा करने की मियाद पूरी होने से पहले ही एसडीएम कार्यालय में दाखिला सूची चस्पा कर दी गई ..यह समझ से परे है..

बहरहाल सरायपाली अनुभाग में सरायपाली और बसना ब्लाक शामिल है..और दोनों ही ब्लाकों में पदस्थ स्थायी शासकीय कर्मियों को अपने बच्चों के लिए केंद्रीय विद्यालय में दाखिले के लिए आवेदन करना था..उनमें से भी कुछ लोग छूट गए है..जिन्होंने अब कलेक्टर व पदेन अध्यक्ष केंद्रीय विद्यालय समिति को शिकायत करने का मन बना लिया है..अब देखने वाली बात होगी कि..क्या यह दाखिला सूची और लंबी होगी या निरस्त कर दी जाएगी!..