सड़क पर घायल पड़ा था युवक.. इस कलेक्टर ने दिखाई मानवता और ख़ुद की कार में बैठाकर पहुँचाया अस्पताल!.

सूरजपुर. अमूमन बड़े अधिकारियो को वाहनो के कांच चढ़ाकर सड़क पर चलते देखा जाता है. अपनी सरकारी गाडी में बैठने के बाद अक्सर अधिकारी बाहर नहीं देखते की क्या हो रहा है. चालक गाडी चला रहा होता है और साहब स्मार्ट फोन में व्यस्त देखे जाते है. लेकिन सूरजपुर जिले के कलेक्टर की आदतें अन्य अधिकारियो से जुदा है. तभी तो उन्होंने आज मानवता का परिचय देते हुए एक महान काम किया है.

दरअसल, कलेक्टर दीपक सोनी आज बिश्रामपुर-सूरजपुर मार्ग से गुजर रहे थे. तिलसिंवा नाला के पास अम्बिकापुर निवासी सुशील पाठक घायल अवस्था में दिखाई दिया. जिसके बाद कलेक्टर ने मानवता का परिचय देते हुए तत्काल कार रूकवाई और युवक की हालात को देखते हुए ख़ुद ही अपनी कार में सुशील को बैठा कर सूरजपुर अस्पताल पहुॅच गये.

अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद रिपोर्ट पर पता चला कि दुर्घटनाग्रस्त सुशील को दुर्घटना में हेयरलाईन सोल्डर फेक्चर है, जिसके उपचार के बाद सुशील पाठक को डिस्चार्ज कर दिया गया.

picsart 10 25 064835280205895040490