हाथियों ने ग्रामीण को कुचलकर मारा : तीन दिन बाद जंगल से बरामद हुई लाश

अम्बिकापुर

धौरपुर , लुण्ड्रा क्षेत्र में पिछले तीन दिनों से डेरा जमाए 35 हाथियों के दल ने एक व्यक्ति को पटक कर मार डाला .. और जब हाथी दूसरे जंगल में पलायन कर गए ,, तब तीन दिन बाद उसकी लाश जंगल में मिली ।

जानकारी के अनुसार 19 दिसम्बर की रात धौरपुर क्षेत्र में 35 हाथियों का दल दल शाम ओमडी जंगल कोतरी जंगल मेे आए । दूसरे दिन सुबह 8 बजे कृष्ण कुमार टेकाम पिता देवधरम ग्राम पडौली उम्र 40 वर्ष जंगल के अंदर हाथी देखने के नाम से घर से निकला ।तथा 11 दिसम्बर रात तक घर नहीं आने पर घर वालों ने पूरे ग्राम में पता किये पर उसका कहीं पता नहीं चला ।22 दिसम्बर को जब पूर हाथी उस जंगल से निकले तब ग्राम वासियों के साथ में घर वाले उसे जंगल में ढूढने लगे। लगभग 12 बजे जंगल के अंदर ही उसकी लाश मिली । तब जाकर थाना धौरपुर एवं वन विभाग को इसकी जानकारी दिया गया। मौके पर पहुंचे पुलिस एवं वनविभाग पंचनामा कर लाश धौरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया ।ग्रामीणों का कहना है कि मृतक को हाथी ने पटक दिया है।उसके शरीर पर चोंट के निशान देखे गए है। देर शाम पोस्टमार्टम किया गया जिससे रिपोर्ट स्पष्ट नहीं हो पाई है। ग्रामीणों ने बताया कि उसकी चप्पल लगभग 50 मीटर दूरी पर पडा हुआ है। वनविभाग से एसडीओ एवं रेंजर श्री जी.वी राम मौके पर मौजूद थे ।पोस्टमार्टम रिपोर्ट नहंीं आने से तत्कालिक सहायता राशि मृतक के परिजनों को नहीं दी गई है।