परिक्षा परिणाम से असंतुष्ट छात्र..ABVP ने किया आन्दोलन…

अम्बिकापुर 

सरगुजा विश्वविद्द्यालय के परिणाम घोषित होने के बाद परिणाम से असंतुष्ट छात्रो के साथ अखिल भारतीय विद्द्यार्थी परिषद् ने आज सरगुजा विश्वविद्द्यालय का घेराव किया व जमकर नारेबाजी की,, घेराव के दौरान कुछ छात्रो ने आत्मदाह करने की कोशिश की लेकिन आत्मदाह करते छात्र को देख कुल सचिव ने छात्रों को आश्वासन दिया और समझाईस देने के बाद छात्रों का आक्रोस कम हुआ,

गौरतलब है की सरगुजा विश्व विद्द्यालय के इस वर्ष आये परिक्षा परिणामो में बी ए, बी काम व बी एस सी प्रथम वर्ष के परिणाम के बाद फेल होने वाले छात्रों की संख्या अधिक है,, जिस पर छात्र संगठन एबीवीपी ने यह आरोप लगाया है की विश्व विद्द्यालय के द्वारा जहा पर कापिया चेक करने के लिए भेजा जाता है वहा पर मनमाने ढंग से कापिया जांची जाती है,, लिहाजा छात्र संगठन ने फेल हुए छात्रों की कापिया दोबारा चेक कराने की मांग की है,

वही छात्रो को आक्रोस में आत्मदाह करता देख विश्वविद्द्यालय के कुल सचिव ने उन्हें आश्वासन तो दे दिया लेकिन कुलसचिव का कहना है की कापिओ का दोबारा मुल्ल्यांकन विशेष व्यवस्था के तहत कराना उनके अधिकार क्षेत्र में नही है इस पर कुलपति महोदय से बात करने के बाद ही कार्यवाही की बात कर रहे है,,

बहरहाल छात्रो का कहना है की कापियों की जांच में गड़बड़ी हुई है और विश्व विद्द्यालय प्रबंधन का कहना है की अक्सर प्रथम वर्ष के परिणाम हमेसा से ही खराब आते है क्योकि स्कोल के बाद कालेज के पहले वर्ष में छात्र माहौल को समझ नही पाते है,, लिहाजा कुलपति के आने के बाद ही इस मामले में छात्रों की मांग पर कोई भी फैसला हो सकेगा,,इस प्रदर्शन में यूनिवर्सिटी छात्र संघ अध्यक्ष मार्कंडेय तिवारी, यूनिवर्सिटी छात्र संघ पूर्व अध्यक्ष दीक्षा अग्रवाल, उपेन्द्र पाण्डेय, abvp के जिला संयोजक निशांत गुप्ता सहित समस्त abvp कार्यकर्ता व छात्र उपस्थित रहे,,

 

पढ़िए- NSUI ने की कमिश्नर और पोलिटेक्निक प्राचार्य पर कार्यवाही की मांग..