अभ्यर्थी शिक्षकों का हौसला बढ़ाने निकला बीएड का छात्र..24 जून की शुरू की थी सायकल से यात्रा..

अम्बिकापुर..अभ्यर्थी शिक्षकों के मनोबल को बढानें एक युवक अपनें सायकल में सवार होकर प्रदेश के सभी संभाग जिलों में भ्रमण कर स्थानिय अभ्यर्थी शिक्षकों का हौसला बढा रहा है ..हालांकि ये युवक स्वयं बीएड का छात्र है और शिक्षकों के दर्द को अपना समझ इस बात की जानकारी सरकार तक पहुंचानें की कोशिश कर रहा है कि इन अभ्यर्थी शिक्षकों की पदस्थापना हो सके ….इसके इस पहल से प्रत्येक जिले के अभ्यर्थी शिक्षक इनके पहुचतें ही सम्मान में पहुंच जातें है..और उनके इस प्रयास को सराह रहें हैं….

1498 किलोमीटर की इस यात्रा की शुरूवात नन्द किशोर वर्मा नें 24 जून को दुर्ग जिले से प्रारंभ की और इस यात्रा का नाम अधिकार नियुक्ति यात्रा के नाम से प्रारंभ कर आज ये अम्बिकापुर पहुंचे जहां स्थानिय अभ्यर्थी शिक्षकों नें इनका घडी चौक में सम्मान किया ..पत्रकारों से बातचीत के दौरान इन्होंने बताया कि इस यात्रा का मुख्य उद्वेष्य 2019 में जो शिक्षक भर्ती निकली थी उसमें कई अभ्यर्थी शिक्षकों की पदस्थापना नहीं की गई है जिसे देखते हुए जितनें भी अभ्यर्थी शिक्षक इससे जुडें है उनकी पदस्थापना जल्द हो सके ..साथ ही अभ्यर्थी शिक्षकों का मनोबल बढ सके..इन्होंनें सरकार से अपील की है कि जल्द से जल्द अभ्यर्थी शिक्षकों की पदस्थापना की जाए…

वर्ष 2019 के अभ्यर्थी शिक्षक भर्ती में चयनीत शाहिद हुसैन नें बताया कि शिक्षक के पद पर नियुक्ति होनें के बाद पूर्व में जो काम इनके द्वारा किया जा रहा था.. उसे इन्होंनें छोड दिया इस आशा में की अब इनकी नौकरी लग जाएगी लेकिन करीब 2 साल गुजर जानें के बाद भी आज तक इनकी नियुक्ति नहीं हुई है साथ ही इन्होंने बताया कि सरकार लगातार कह रही है.. कि स्कूल खुलनें पर सब की नियुक्ति की जाएगी लेकिन स्कूल खुलनें के बावजूद नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है..

सरकार जब जनहित का दावा कर के सत्ता में आई हो तो नन्द किषोर जैसे युवाओं का ये प्रयास सरकार के लिए एक आईना होगा…बहरहाल अब देखना है कि नन्द किशोर का ये प्रयास कितना सार्थक होगा ये तो वक्त ही बताएगा……