‘प्रदेश सरकार को मरीजो की चिंता नहीं, शराबियों की चिंता है’

फ़टाफ़ट डेस्क..प्रदेश में आज से शराब की होम डिलीवरी शुरू कर दी गई है..जिसको लेकर अब विपक्ष प्रदेश की कांग्रेस सरकार को घेरने में कोई कोर कसर नही छोड़ना चाहती..वही छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक अमित जोगी ने भूपेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है..

दरअसल कल छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अमित जोगी ने बीरगांव स्थित आडवाणी स्कूल में कतारबध्द होकर कोरोना का टीका लगवाया था..इस दौरान अमित जोगी ने टीकाकरण केंद्र की अव्यवस्था को लेकर नाराजगी जाहिर की थी..

वही पूर्व विधायक अमित जोगी ने प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि..लोगो की टीकाकरण केंद्रों भीड़ लग रही है..प्रदेश वैश्विक महामारी कोरोना से जूझ रहा है..ऐसे समय मे लोगो को दवा और दुआ की जरूरत है..बावजूद इसके प्रदेश सरकार ऑनलाइन शराब बेचने का काम कर रही है..जिसकी जितनी भी निंदा की जाए कम है..