Video : पंडो जनजाति के लोगो पर दबंगो ने दिखाई दबंगई… 5 दिन बीत गए.. FIR तक नही हुई!..

बलरामपुर..जिले के ग्राम चेरा में सरपंच पति की दबंगई का मामला सामने आया है..जहाँ दबंग सरपंच और उसके साथियों ने विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के 8 ग्रामीणों की पंचायत बुलाकर मारपीट की है..और मारपीट के बाद पीड़ित ग्रामीणों पर 35 -35 हजार रुपये देने का तुगलकी फरमान जारी किया है..वही मारपीट का वीडियो शोसल मीडिया में भी वायरल हुआ है..

बता दे कि रामचन्द्रपुर विकासखण्ड के डिंडो पुलिस चौकी अंतर्गत ग्राम चेरा में गांव की सरकारी तालाब पर गांव के ही कुछ दबंग गैर कानूनी तरीके से मछली पालन का कार्य करते आ रहे है..और उक्त तालाब से कुछ दिन पूर्व मछली चोरी होने के बाद गांव के दबंगो ने विशेष पिछड़ी जनजाति पंडो के 8 सदस्यों को पंचायत बुलाकर चोरी के शक में 15 जून को मारपीट की..तथा दबंगो का मन मारपीट से भी नही भरा तब दबंगो ने तुगलकी फरमान जारी करते हुए..सरपंच पति के पास 35-35 हजार रुपये जमा करने को पीड़ितों से कहा..

वही इन पंक्तियों के लिखे जाने तक पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नही किया है..जबकि पीड़ितों के परिजन न्याय पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहे है..और आज पीड़ितों के परिजन एसपी से मिलने बलरामपुर भी पहुँचे थे..

दरअसल गांव के गैर कानूनी पंचायत की बैठक में सरपंच पति सत्यम यादव पिता लक्ष्मण यादव, जितेंद्र प्रताप यादव उर्फ जेपी यादव पिता चंद्रिका प्रसाद यादव, बंशीधर यादव पिता रामचरण यादव, बासदेव यादव पिता रामचरण यादव, आलोक यादव पिता लक्ष्मण यादव, जितेंद्र यादव पिता साधुचरण यादव, जय प्रकाश यादव उर्फ नान्हू यादव पिता रघुवीर यादव, उमेश यादव पिता शिवकुमार यादव, बैजनाथ यादव पिता सरजु यादव , नंदलाल यादव पिता देवीदयाल यादव, जमुना यादव पिता विश्व नाथ यादव, प्रदीप यादव पिता हिरू यादव, राजकुमार यादव पिता केश्वर यादव शामिल थे..

इनके साथ दबंगो ने की थी मारपीट!..

विशेष पिछड़ी जनजाति के पंडो समुदाय से आने वाले देवरूप पण्डो पिता रामरोचन पण्डो उम्र 30 वर्ष , राजकुमार पण्डो पिता एतवारी पण्डो उम्र 22 वर्ष, राजबली पण्डो पिता जमुना पण्डो उम 35 वर्ष ,रामधनी पण्डो पिता रामजीत पण्डो उम्र 35 वर्ष ,
मंधारी पण्डो पिता रामस्वरूप पण्डो उम्र 30 वर्ष, पुरूक पण्डो पिता शिववचन पण्डो उम्र 20 वर्ष सहित दो नाबालिग दबंगई का शिकार हुए..

देखिए वीडियो-