छत्तीसगढ़ : बठेना में एक परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत का मुद्दा विधानसभा में… BJP विधायक दल जाएगा गांव

रायपुर..राज्य विधानसभा में आज बठेना और खुड़मुड़ा के मुद्दे को लेकर विपक्ष ने सरकार को घेरते हुए..काम रोको प्रस्ताव लाकर प्रदेश के कानून व्यवस्था पर चर्चा करने की मांग रखी..

दरअसल मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्वाचन क्षेत्र बठेना में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की संदिग्ध मौत को लेकर भाजपा के वरिष्ठ विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने काम रोको प्रस्ताव लाकर ..प्रदेश की कानून व्यवस्था पर चर्चा करने की मांग की..

प्रदेश के पूर्व मंत्री और भाजपा विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में शर्मनाक परिस्थितिया निर्मित हो रही है..कानून व्यवस्था खराब है..जिस पर सदन में काम रोक कर चर्चा की जानी है..दुर्ग जिले के ही खुड़मुड़ा में हुए हत्याकांड के आरोपी अब भी पुलिस गिरफ्त से बाहर है..और दूसरी घटना अब घटित हो गई है..

बता दे कि विपक्ष ने आज तीखे तेवर के साथ प्रदेश के दुर्ग जिले में हुए हत्याकांड को लेकर सरकार से जवाब मांगा है..और भाजपा विधायक दल गठित कर बठेना जाने की तैयारी में है