महिलाओं का हुआ सपना साकार : अम्बिकेश

प्रधानमन्त्री उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ

अम्बिकापुर “मैनपाट”
मैनपाट के विकासखण्ड मुख्यालय में उज्ज्वला योजना का शुभारम्भ किया गया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिधियो के साथ भाजपा के नेता भी कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा जिला उपाध्यक्ष अम्बिकेश केशरी ने कहा की हमारी सरकार महिलाओं को सशक्त करने हर सम्भव प्रयास कर रही है । महिलाओं को आगे लाने व हर दृष्टि से सबल बनाने का प्रयास जारी है । प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना धुएं से राहत देगी हमारी माँ और बहनो को । माननीय प्रधानमंत्री जी ने माताओं और बहनों के कष्ट को देखते हुए महत्वकांक्षी योजना की शुरुवात की है । मैनपाट विकासखण्ड मुख्यालय में उज्ज्वला योजना के शुभारम्भ में श्री केशरी ने कहा की महिलाएं जागरूक हों और शाशन की योजनाओं का भरपूर लाभ उठायें । इससे पहले आज नर्मदापुर के सामुदायिक भवन में उज्जवला योजना का शुभारम्भ किया गया । इस दौरान 63 गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रही महिलाओं को गैस का नया कनेशन दिया गया । खाद्य अधिकारी श्री कुजूर ने बताया की मैनपाट में 11000 गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहे परिवारों को नया कनेक्शन देने का लक्ष्य है । वर्तमान में 3000 परिवारों का पंजीयन किया जा चूका है । कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रभात खलखो ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है । ऐसे में चौके चूल्हे से मुक्ति जरूरी है । आज नए कनेक्शन के साथ ही चूल्हे से मुक्ति हो गई है । अब सेहत के साथ साथ समय भी बचेगा । श्री खलखो ने महिलाओं को शुभकामनाएं देते हुये कहा कि यह आपके लिए नए युग का शुभारम्भ हो रहा है । समय , सेहत व पर्यावरण को बचाने ही महत्वकांशी योजना का लाभ उठायें । कार्यक्रम का संचालन अशोक सिंह ने किया इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष श्रीमती पति बाई , जनपद उपाध्यक्ष अटल यादव  ,  जिला पंचायत सदस्य देवनाथ उंजन , दीपक सिंह तोमर , अनिल सिंह , रजनीश पाण्डेय , श्रीराम यादव , जमनुआ यादव , सोनू अग्रवाल , मनोज यादव , गोपाल यादव , बिक्की सोनी ,चन्द्र प्रकाश सोनवानी , मोहित नामदेव , गणेश नाग , दयालु यादव , गणेश नाग सहित जनपद सीईओ एम् के रघुवंशी उपस्थित रहे

विज्ञापन-

unnamed-1