रायपुर ब्रेकिंग -छत्तीसगढ़ के कई नेशनल हाइवे का हाल बेहाल है,संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को लिखा पत्र

संसदीय सचिव विकास उपाध्याय ने केन्द्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को पत्र भेजा है जिसमे रायपुर सिमा से लगे 3 जिला में नेशनल हाई- वे पर चल रहे धीमी गति के निर्माण कार्य पर कार्यवाही करने की मांग की है। साथ ही महाराष्ट्र सरकार के तर्ज पर कुम्हारी टोल नाका में रायपुर और दुर्ग जिला के सभी निजी व कमर्सिअल वाहनों पर टैक्स की छूट करने की मांग की है। उन्होंने पत्र में लिखा है के प्रदेश में अधिकांश शहरो की सड़के जर जर स्थिति में है, और गांव की सड़को की तो हालत ही खराब है। इसलिए जो मेन शहर है जिनमे यातायात साधन लगातार चलते रहते है उनमे चल रहे कार्यों में तेजी लाई जाय जिससे आम जनता को किसी परेशानी तथा सड़क दुर्घटना का सामना न करना पड़े
विकास उपाध्याय ने रायपुर टाटीबंध चौक पर चल रहे ओवरब्रिज निर्माण कार्य में भी तेजी लाने की मांग की है। धीमी गति से चल रहे कार्य की वजह से आये दिन सड़क दुर्घटना हो रही है। निर्माण कार्य पूर्ण होने से सड़क दुर्घटना से मुक्ति मिलेगी।

WhatsApp Image 2020 09 04 at 15.39.34WhatsApp Image 2020 09 04 at 15.39.35