Breaking: ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा..या तो मैं भाषण दे लूं..या फिर आप अपना कार्यक्रम पूरा कर लें!..

बलरामपुर..(कृष्णमोहन कुमार)..समूचा देश आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150 वी जयंती धूमधाम से मनाया जा रहा है..और छत्तीसगढ़ में राष्ट्रपिता के 150 वी जयंती को यादगार बनाने के लिए भूपेश सरकार ने  आज से मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान का शुभारम्भ किया है..जिसके तहत प्रदेश में कुपोषण को जड़ से खत्म करने का संकल्प लिया गया है..वही जिलास्तरीय सुपोषण कार्यक्रम में अव्यवस्था देखने को मिली है..

दरअसल जिले के दूरस्थ क्षेत्रो में से एक रघुनाथनगर मे जिला स्तरीय सुपोषण अभियान की शुरूआत की..इस दौरान कलेक्टर संजीव कुमार झा,सीईओ जिला पंचायत हरीश एस और स्थानीय जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में कार्यक्रम में बच्चों के लेकर पहुँची महिलाएं बैठने की व्यवस्था को लेकर इधर -उधर भटकते रहे..और बच्चे भीषण गर्मी में परेशान होते रहे है..और जैसे ही कार्यक्रम की शुरुआत हुई..तब कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष हरिहर यादव सम्बोधित कर रहे थे.. इसी दौरान महिला बाल विकास विभाग की टीम..महिलाओं के बैठक व्यवस्था में लगा था..तब ब्लाक अध्यक्ष ने महिला बाल विकास विभाग के परियोजना अधिकारी को टोकते हुए कहा ..की या तो पहले मैं अपना सम्बोधन पूरा कर लूं..या फिर आप बैठक व्यवस्था दुरुस्त कर ले!..जिसके बाद 5 मिनट तक ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने अपना सम्बोधन रोक दिया ..तब कही जाकर व्यवस्था बन पाई..