गणेश विसर्जन के दौरान हुआ हादसा. नदी में बह गए माँ-बेटी, एक की मौत

बेमेतरा. जिले में गणेश विसर्जन के दौरा एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में एक महिला की मौत हो गई व् उसकी बेटी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. दरअसल जिले के शिवनाथ नदी के अमोरा घाट में मूर्ति विसर्जन के लिए आये. माँ और बेटी नदी के तेज बहाव में बह गए. माँ की डूबने से मौत हो गई. बेटी की हालत नाज़ुक बताई जा रही है. जिसे उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है.

जानकारी के मुताबिक शहर वार्ड नम्बर-10 के माधुरी तिवारी अपनी बेटी नमृता तिवारी के साथ गणेश विसर्जन के लिए. शिवनाथ नदी के अमोरा घाट पहुंची थी. विसर्जन के दौरान बेटी नम्रता का पैर अचानक फिसल गया और वह नदी में जा गिरी. बेटी को नदी में गिरते देख माँ उस बचाने के लिए नदी में कूद गई. और नदी के तेज बहाव में फंस गई. बाहर नहीं निकल पाई और नदी में डूब गई. घटना की जानकारी के बाद आसपास के लोगों ने बेटी नम्रता को किसी तरह रस्सी के सहारे बचा लिया. जिसके बाद दोनों माँ-बेटी को जिला अस्पताल ले जाया गया. जहाँ प्राथमिक उपचार में डॉक्टरों ने माधुरी को मृत घोषित कर दिया.