फ़रार कैदियों का अबतक कोई सुराग नहीं.. दो जेल प्रहरियों के बाद जेल अधीक्षक पर भी गिरी गाज!.

मुंगेली. जिले के उपजेल से 26 अक्टूबर की रात बैरक का ताला तोड़कर, गमछे के सहारे जेल की दीवार फांदकर कई गंभीर मामलों में सजा काट रहे . मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के 4 कैदी फ़रार हो गए थे. जिनका पुलिस द्वारा पतासाजी किया जा रहा है. लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला है.

मामले में जेल में ड्यूटी पर तैनात दो जेल प्रहरी कमल साहू और चेतन साहू को लापरवाही बरतने पर पहले निलंबित कर दिया गया था. वहीं आज दो दिन बाद उपजेल के जेलर जेएल मुरैना पर भी गाज गिर गई है. जेल एआईजी एसएस तिग्गा के जांच रिपोर्ट के आधार पर जेल अधीक्षक को निलंबित कर दिया गया है.

img 20191028 wa00008875296084784534258

नीचे पढ़िए पूरा मामला…

बडी लापरवाही : उपजेल से 4 कैदी फरार.. 2 जेल प्रहरी निलंबित!