क्रांति रावत, उदयपुर। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की जारी परीक्षा परिणाम में डीएव्ही स्कूल सानीबर्रा में 12वीं की छात्रा तान्या देवांगन ने 82% अंकों के साथ प्रथम तथा विक्की जायसवाल ने 77% अंकों के साथ द्वितीय स्थान एवं कक्षा 10वीं में आयुष प्रजापति ने 84% अंकों के साथ प्रथम स्थान हासिल किया है। डीएव्ही स्कूल में कक्षा 12वीं में 36 छात्र छात्राओं में से 14 पास है। इसी तरह कक्षा 10वीं में 25 छात्र छात्राओं में से 19 पास हुये है।
12वीं में प्रथम आई छात्रा तान्या देवांगन ने अपनी सफलता का श्रेय मेहनत और लगन से पढ़ाई तथा अपने शिक्षक पिता तेज लाल देवांगन, माता लक्ष्मी देवी एवं चाची संध्या देवांगन को दिया है। कॉमर्स की छात्रा तान्या देवांगन आगे की पढ़ाई पूरी कर सीए बनना चाहती है।
संस्था के प्राचार्य आरएमएसएस नागेश्वरराव ने छात्र छात्राओं को उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए और अधिक मेहनत तथा लगन से पढ़ाई करने की सलाह दी है।