छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) आई कल्याण एलिसेला ने अवैध कारोबार के विरूद्ध जीरो टारलेस की नीति अपनाते हुए नशे के कारोबार से जुडे लोगों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में 18 दिसंबर 2023 को थाना सूरजपुर पुलिस को सूचना मिला कि 2 व्यक्ति पचिरा मेन रोड़ में स्कूटी से एक्सीडेंट हुए है। सूचना पाकर पुलिस टीम फौरन मौके पर पहुंची। जहां एक स्कूटी पर सवार 2 व्यक्ति में से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल होकर रोड़ किनारे पड़ा हुआ था एवं उसका साथी वहीं पास में एक बैग लेकर खड़ा था। गंभीर अवस्था में घायल व्यक्ति को तत्काल ईलाज हेतु 108 एम्बुलेंस के जरिए जिला चिकित्सालय सूरजपुर के लिए पुलिस जवानों के साथ भेजा गया। बैग में भारी मात्रा में नशीली दवाईयां पाए जाने पर अपराध क्रमांक 595/23 धारा 21(सी) एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गई। मामले में 1 अन्य आरोपी घायल है। जिसका उपचार चल रहा है उपचार पश्चात् अग्रिम कार्यवाही की जायेगी।
जप्ती– (1) एविल इंजेक्शन 250 नग (2) रिचोफिन इंजेक्शन 399 नग (3) ऑनरेक्स कफ सिरप 10 नग (4) स्पास्मो कैप्सूल 120 नग पाया गया। जिसकी बाजारू कीमत करीब 2 लाख 34 हजार रूपये है तथा स्कूटी वाहन जप्त किया गया।
गिरफ्तार आरोपी– (1) कृष्ण कुमार पिता भुनेश्वर सिंह (उम्र 23 वर्ष) निवासी विवेकानंद कालोनी, चरचा कालोनी, थाना चरचा, जिला कोरिया, हालमुकाम सुभाषनगर, थाना गांधीनगर अम्बिकापुर।
कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम– अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शोभराज अग्रवाल व सीएसपी एस.एस. पैंकरा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सूरजपुर विमलेश दुबे, एसआई पीयुष चन्द्राकर, संदीप कौशिक, एएसआई संजय सिंह, प्रधान आरक्षक उदय सिंह, तालिब शेख, सुरेन्द्र सिंह, आरक्षक लक्ष्मी नारायण मिर्रे, संदीप शर्मा सक्रिय रहे।
Home हमारा छत्तीसगढ़ सूरजपुर Chhattisgarh: हादसे का शिकार हुए स्कूटी सवार, पुलिस पहुंची तो मिली 2.34...