सूरजपुर : 11 सूत्रीय मांग को लेकर सड़क पर उतरा सर्व आदिवासी समाज, NH-43 पर 8 घण्टे तक किया चक्काजाम

सूरजपुर : 30 अगस्त को सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर के तत्वाधान में मनेन्द्रगढ़ रोड़ कलुआ चौक में आर्थिक नाकेबंदी करते हुए करीब 8 घण्टे तक चक्काजाम किया गया। जिसमें सैकड़ो की संख्या में आदिवासी समाज के लोग शामिल रहे। कलुआ चौक के मेन रोड़ में आदिवासी समाज द्वारा सड़क में बैठकर 11 सूत्रीय मांगों लेकर विरोध प्रदर्शन किया गया।

गौरतलब है कि आदिवासी समाज अपने संवैधानिक मांगो को लेकर संघर्ष कर रहा है। 19 जुलाई से सर्व आदिवासी समाज विभिन्न ज्वलन्त मुद्दों को लेकर 146 ब्लॉकों में अनिश्चतकालीन धरना प्रदर्शन कर चुका है। फ़िर भी शासन-प्रशासन द्वारा आदिवासी समाज के मांगो को नजरअंदाज किया जाता है। उसी तारतम्य में छत्तीसगढ़ के सभी जिलों में आर्थिक नाकेबंदी कर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप कर अवगत कराया गया है। सूरजपुर ज़िले के तीन ब्लॉकों में आर्थिक नाकेबंदी किया गया।

जिसमें प्रमुख रूप से कलुआ चौक में आंनद कुंवर श्याम संयुक्त सचिव सर्व आदिवासी समाज छत्तीसगढ़, युवा प्रभाग प्रदेश उपाध्यक्ष सुश्री शशि सिंह, सुनीता खाखा, आदिवासी उत्थान संस्थान सूरजपुर ज़िला अध्यक्ष ओमप्रकाश कोर्राम, सर्व आदिवासी समाज सूरजपुर कोषाध्यक्ष कृष्ण नारायण प्रताप चेरवा, युवा प्रभाग उपाध्यक्ष नंद केश्वर नेताम, सर्व आदिवासी समाज उपाध्यक्ष जुनास एक्का, चंद्र विजय आर्मो, बिमला सिंह मरावी, सर्व आदिवासी समाज मीडिया प्रभारी विजय सिंह मरपच्ची, रघुनाथ सिंह मरकाम, भुनेश्वर सिंह आरमोर, संतलाल उर्रे सरपंच, आलोक सिंह नेताम, लालकेश्वर सिंह,मान सिंह परस्ते, मेदनी सिंह नेताम, छोटू सिंह पोया, दीपेंद्र, अशोक पैकरा जी प्रमुख रूप से शामिल रहे।