लाइफ लाइन ट्रेन पहुंची बिश्रामपुर… कलेक्टर ने लिया व्यवस्थाओं का जायजा, निःशुल्क होगा उपचार… 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक रहेगी ट्रेन … पढ़ें पूरी ख़बर

सूरजपुर। भारत का इकलौता और दुनिया का पहला चलता फिरता अस्पताल कहे जाने वाला जीवन रेखा एक्सप्रेस या लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन विश्रामपुर रेलवे स्टेशन आज पहुंची। इस अत्याधुनिक विशेष ट्रेन में 26 सितंबर से 13 अक्टूबर तक क्षेत्रवासियों के विभिन्न रोगों से ग्रसित लोगों का उपचार और सर्जरी विशेष चिकित्सको के द्वारा की जाएगी। इंपैक्ट इंडिया फाउंडेशन द्वारा संचालित लाइफ लाइन एक्सप्रेस भारतीय रेलवे और स्वास्थ्य मंत्रालय की साझेदारी में चलाई जाती है, इस ट्रेन में कूल 7 कोच लगे हुए हैं।

PicsArt 09 25 08.00.00

कलेक्टर डॉ. गौरव कुमार सिंह ने चिकित्सा व्यवस्था, बेड व्यवस्था, दवाई की उपलब्धता, दिव्यांगजनों के लिए ट्राई साइकिल की व्यवस्था सहित अन्य सभी तैयारियों का जायजा लिया। लाइफ लाइन एक्सप्रेस द्वारा निःशुल्क चिकित्सा उपचार में जिले सहित पूरे संभाग के लोगों के उपलब्ध है। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ राहुल देव, रेलवे के अधिकारी, जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे।

PicsArt 09 25 07.56.25

सुविधापूर्ण स्वास्थ्य के लिए जिले में 26 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर हेतु विश्रामपुर रेलवे स्टेशन में लाइफ लाइन एक्सप्रेस उपस्थित रहेगी। जिसमें मुख्य रूप आँख की जांच एवं मोतियाबिंद का ऑपरेशन, ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 26 सितम्बर से 1 अक्टूबर व इसकी ऑपरेशन 27 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक, कान की जांच एवं कान की सर्जरी, ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 3 अक्टूबर से 6 अक्टूबर व इसकी ऑपरेशन 4 अक्टूबर से 7 अक्टूबर तक, मुड़े हुए पैर का परीक्षण एवं सर्जरी 14 साल से नीचे ओपीडी, पूर्व शल्य चिकित्सा 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर तक, कटे-फटे होंठ का जांच एवं सर्जरी 8 अक्टूबर से 10 अक्टूबर इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 11 अक्टूबर, दांत की जांच एवं उपचार 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर , इसकी ऑपरेशन 9 अक्टूबर से 13 अक्टूबर तक, मुख, स्तन और सर्वाइकल कैंसर की जांच एवं उपचार 26 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक होना है।

इस उपचार के लिए पंजीयन हेतु 9329348574, 9329354490, 9111033446, 9302728125 निम्न नम्बर पर अपना पंजीयन कर स्वास्थ्य सुविधा का लाभ ले सकते हैं।

मरीज को अपने साथ आधार कार्ड या पहचान पत्र लाना आवश्यक है, एवं भर्ती किये गये रोगियों के साथ केवल एक ही व्यक्ति को सहयोग के रूप में अनुमति दी जाएगी। अधिक जानकारी के लिए आप हेल्पलाइन नम्बर 7999118067 से जानकारी उपलब्ध कर सकते है।