छत्तीसगढ़: खूंखार चोर गिरोह का पर्दाफाश, 22 मोटर साईकिल के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार, इन इलाकों में दिए थे घटना को अंजाम

Surajpur Crime News: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर एसपी एम.आर.आहिरे के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो के मार्गदर्शन में जिले की पुलिस मोटर सायकल चोरों को पकड़ने की दिशा में लगातार लगी हुई थी और क्षेत्र में सूचना तंत्र का जाल बिछाया गया था। इस अभियान में पुलिस के हाथ अंतरजिला खूंखार चोर गिरोह हत्थे चढ़ा है जिनसे चोरी के 12 लाख 25 हजार रूपये कीमत के 22 नग मोटर सायकल को बरामद करने में सूरजपुर पुलिस को सफलता मिली है। जप्त किए गए मोटर सायकलों के बारे में संबंधित थानों को सूचना दे दी गई है।
           
थाना प्रतापपुर के एक मोटर सायकल चोरी के मामले में अज्ञात चोर की पतासाजी के दौरान मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम मुरका निवासी दिल मोहम्मद निवासी ग्राम पडिपा में एक मोटर सायकल लेकर बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहा है। सूचना मिलने के फौरन बाद थाना प्रतापपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर दिल मोहम्मद को एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल सहित पकड़ा। पूछताछ पर आरोपी ने बताया कि 22 मार्च को प्रतापपुर किराना दुकान के सामने बिना लॉक किए खड़े एक हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल क्रमांक सीजी 15 सीएक्स 4922 को अपने साथ लाए चाभी से चालक कर चोरी कर ले गया था जिसे बेचने के लिए पडिपा में ग्राहक खोज रहा था।
         

wp image5921818701701520545

कड़ी पूछताछ में आरोपी ने यह भी बताया कि करीब एक डेढ वर्ष से अभी तक प्रतापपुर क्षेत्र से 14 नग मोटर सायकल सायकल, अम्बिकापुर से 6 नग मोटर सायकल, शंकरगढ़ से 1 नग, राजपुर से 3 नग, बलरामपुर से 1 नग तथा वाड्रफनगर से 1 नग कुल 26 नग मोटर सायकल चोरी किया है। चोरी किए गए मोटर सायकलों में से 8 मोटर सायकल को अपने साथी ग्राम लालमाटी डवरा-कोचली निवासी संजय देवागंन को, 4 नग मोटर सायकल को घोरघड़ी राजपुर निवासी अरबाज खान को, 1 नग मोटर सायकल को बभनी निवासी तसरीफ को, 2 मोटर सायकल वाड्रफनगर निवासी एक व्यक्ति तथा 2 नग मोटर सायकल रामनगर निवासी एक व्यक्ति के पास 4-4, 5-5 हजार रूपये में बेच दिया है। शेष 8 नग मोटर सायकल को बेचने के लिए अपने घर में छुपाकर रखा है। बुलेट मोटर सायकल को करीब 8-9 महिने पहले रात में अपने साथी संजय देवांगन और अरबाज खान के साथ प्रतापपुर आकर बस स्टैण्ड के पास से चोरी कर ले गए थे।
         
आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर अपराध क्रमांक 96/24 के प्रकरण में चोरी हुए हीरो एफएफ डिलक्स मोटर सायकल को मौके से तथा 8 नग मोटर सायकल को उसके घर से बरामद किया गया। आरोपी से इन मोटर सायकल को दस्तावेज की मांग किए जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किया जो चोरी की मोटर सायकल होने की पूर्ण अंदेशा पर धारा 41(1-4)/379 भादसं. के तहत कार्यवाही कर मोटर सायकलों को जप्त किया गया।
             
पकड़े गए आरोपी दिल मोहम्मद के मेमोरण्डम के आधार पर ग्राम राजपुर घोरघड़ी जाकर खरीददार अरबाज पिता रजबअली उम्र 23 वर्ष को घेराबंदी कर पकड़ा गया। पूछताछ पर अधिम दाम पर बेचने के लिए खरीदे गए चोरी के 4 नग मोटर सायकल को जप्त किया गया प्रकरण में धारा 411 भादसं जोड़ी गई। मामले में आगे कार्यवाही करते हुए ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता जाकर खरीददार संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र 27 वर्ष को दबिश देकर पकड़ा गया जिसके कब्जे से 8 नग मोटर सायकल बरामद किया गया। ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश के खरीददार मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष को पकड़ा गया जिसके कब्जे से 1 हीरो एचएफ डिलक्स मोटर सायकल जप्त किया गया। इन आरोपियों से मोटर सायकल की दस्तावेज मांगे जाने पर कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। मामले में फरार अन्य आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

जब्ती

इस मामले में विभिन्न कंपनियों के कुल 22 नग मोटर सायकल जप्त की गई। जिसकी कीमत करीब 12 लाख 25 हजार रूपये है।

ये आरोपी किए गए गिरफ्तार

मामले में थाना प्रतापपुर पुलिस ने आरोपी (1) दिल मोहम्मद पिता अली मोहम्मद उम्र 27 वर्ष निवासी ग्राम मुरका, थाना राजपुर, जिला बलरामपुर (2) अरबाज पिता रजबअली उम्र 23 वर्ष ग्राम राजपुर घोरघड़ी, जिला बलरामपुर (3) संजय कुमार देवांगन पिता रामकिशुन उम्र 27 वर्ष ग्राम लालमाटी कोचली चौकी डवरा, थाना पस्ता (4) मोहम्मद तसरीफ शाह पिता रज्जाक शाह उम्र 35 वर्ष ग्राम बरहोर बभनी उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार किया गया।

इस कार्यवाही में शामिल पुलिस टीम

इस कार्रवाई में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष महतो व एसडीओपी प्रतापपुर अरूण नेताम के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी प्रतापपुर लक्ष्मण सिंह धुर्वे, प्रधान आरक्षक रजनीश त्रिपाठी, रविशंकर चौबे, रामाधीन श्यामले, मनोज केरकेट्टा, आनंद प्रकाश एक्का, आरक्षक इन्द्रजीत सिंह, राजेश तिवारी, भमेश सिंह आर्मो, महेश्वर सिंह, विरेन्द्र कुजूर, शशिकांत मिश्रा, निशांत टोप्पो, अवधेश कुशवाहा, राकेश यादव व मंगलेश्वर राजू एक्का सक्रिय रहे।

इन्हें भी पढ़िए –BJP की चुनावी घोषणा पत्र समिति का गठन, इस नेता को बनाया गया अध्यक्ष; जानिए- 27 सदस्यों के नाम!..

Gold and Silver Price Today: महंगा हुआ सोना, चांदी की कीमत में मामूली कमी; जानें पूरे हफ्ते के सर्राफा बाजार का हाल

Oneplus का पॉवरफुल स्मार्टफोन हुआ सस्ता, 24GB रैम और 1TB स्टोरेज से है लैस

नहीं हो रही शादी तो यहां संपर्क करें!.. एक फोन कॉल पर रिश्ता तय कराने का दावा कर रही है ये संस्था