सूरजपुर पुलिस लाईन में पी.पी.कोर्स

 

 

सूरजपुर … पुलिस अधीक्षक सूरजपुर एस.एस.सोरी के निर्देष पर आज पुलिस लाईन पर्री में रेंज स्तरीय पी.पी.कोर्स हेतु आये प्रधान आरक्षक एवं एएसआई को सीएसपी सूरजपुर प्रफुल्ल किस्पोट्टा, सहायक संचालक अजय मिश्रा, प्राचार्य शा.उ.मा.वि. सूरजपुर पी.सी.सोनी एवं सहायक प्राध्यापक शा.महा. सूरजपुर के ए.के. पाण्डेय ने आदर्ष आचार संहिता एवं आगामी विधान सभा चुनाव के दौरान मतदान के दौरान सुरक्षा संबंधी जानकारी दी। इस दौरान अजय मिश्रा ने प्रषिक्षण में आये हुये पुलिस अधिकारियों को मतदान केन्द्रों की संख्या एवं विधान सभा क्षेत्रों के बारे में जानकारी देते हुये उस दौरान किये जाने वाले कार्यो के बारे में बताया। पी.सी.सोनी ने निष्पक्ष रहकर कार्य करने, अवैध प्रचार-प्रसार करने पर कानूनी कार्यवाही, लाउड स्पीकर के उपयोग, चुनाव के दौरान वाहनों के उपयोग, डाक मत पत्र तथा स्वीप (मतदाता जागरूकता अभियान) की विस्तृत जानकारी दी। ए.के.पाण्डेय ने पोलिंग बुध की जानकारी देते हुये कहा कि चुनाव तय है किन्तु उस दौरान उत्पन्न होने वाले परिस्थितियां तय नहीं है इसलिये सभी को अपने विवेक, पीठासीन अधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के मार्गदर्षन में कार्य कर उत्पन्न हुये परिस्थितियों का निराकरण करने, पोलिंग पार्टीयों को सुरक्षित मतदान केन्द्र तक पहुंचाने व वापस लाने, मतदान केन्द्र पहुंचने पर उसके आसपास की गतिविधियों की जानकारी रखने तथा मतदान समाप्ति पर की जाने वाली कार्यवाहियों से सभी को अवगत कराया। सीएसपी श्री किस्पोट्टा ने चुनाव के दौरान आवष्यक सुरक्षा बरतने तथा अन्य सुरक्षा कर्मियों से तालमेल बिठाकर कार्यो को सुचारू रूप से सम्पन्न कराने संबंधी जानकारी देते हुये चुनाव के दौरान सुरक्षा व्यवस्था संबंधी बुकलेट निर्देषिका वितरण कराई। इस कार्यक्रम से प्रषिक्षणार्थी चुनाव संबंधी जानकारी देकर अपने-अपने जिलों में जाकर बेहतर कार्य कर सकेंगे।

pp 2       इस दौरान प्रभारी रक्षित निरीक्षक सतीष धु्रर्वे, लाईन आफिसर आर.एन.ब्यास, आरक्षक रामाधर टेकाम, पुष्पराज सिंह, आषीष मिश्रा, चन्द्रकुमार साहू तथा रेंज स्तरीय आयोजित प्री प्रमोषन कोर्स में सम्मिलित सभी पुलिस प्रषिक्षणार्थी उपस्थित रहे।