सूरजपुर जिले के कई गांव मे पानी की समस्या ..जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ कार्यकर्ताओ नें दी उग्र आंदोलन की चेतावनी

सूरजपुर (पारसनाथ सिंह) : छत्तीसगढ़ जनता काँग्रेस जोगी के कार्यकर्ताओं द्वारा छात्र संगठन जोगी के जिलाध्यक्ष दीपक कर के नेतृत्व में सूरजपुर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग को ज्ञापन सौंपा गया..तथा ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में शहर के कई वार्डों में एवं ग्राम पंचायतों में लगातार पीने की पानी की समस्या बनी हुई है। लोगो को पीने के पानी के लिये दर-दर भटकना पड़ रहा है। लोग दूर-दूर पैदल चलकर काफ़ी मसक्कत करने के बाद पीने का पानी ला रहे हैं। एवं कई वार्डों एवं गाँवो में हैंडपम्प तो है किंतु कई दिनों से खराब पड़ा हुआ है और कोई ध्यान देने वाला नही है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने ग्राम तिलसीवा, नयनपुर, देवीपुर, टेलाइमुडा, लेडुवा, भरवामुड़ा आदि..गाँवो में पीने की पानी की समस्या बताई और कहा कि इतने बड़े गाँवो में सिर्फ एक हैंडपम्प का होना काफी निराशाजनक है। लोगो को काफी समस्याएं हो रही है और जैसे-जैसे गर्मी बढ़ेगी लोगों को उतनी ही जल के लिए परेशानी होगी। तथा उन्होंने हैंडपम्प लगवाने की मांग की है। और कहा की PHE विभाग एक जांच कमेटी बैठाकर जिले के सभी जगह पर सर्वे कराए। जिससे जहाँ-जहाँ पानी की समस्या है और कई जगह हैंडपम्प खराब है उसकी जांच कर ठीक किया जाए।
जनता कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने जल्द से जल्द इसका निराकरण नही होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। ज्ञापन सौंपने के दौरान मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष दीपक कर, जिला महासचिव चन्द्रकान्त चौधरी, सूरज सोनी, पीताम्बर यादव, महेंद्र साहू, विशाल गुप्ता, मयंक सोनी, जय, संतोष, टीनू गुप्ता आदि उपस्थित रहे।