शिक्षा के मंदिर में शराबी शिक्षक..नशे में बच्चों से दुर्व्यवहार.. गांव के मुखिया सहित एनएसयूआई व युवा कांग्रेस ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन…

सूरजपुर(आयुष जायसवाल)..कहते हैं शिक्षक बच्चों को अच्छी शिक्षा देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की नीव तैयार करता है.. खुद जलकर दुसरो को रौशनी देता है.. लेकिन अगर यही शिक्षक शिक्षा के मंदिर कहे जाने वाले स्कूल में शराब पीकर बच्चों से दुर्व्यवहार करे..तो अंदाजा लगाया जा सकता है की इससे बच्चों पर क्या प्रभाव पड़ेगा.. ऐसे ही हालात जिले के सूरजपुर जनपद के ग्राम रतनपुर (पीपरपारा) में स्थित प्राथमिक शाला का है जहाँ पदस्थ एक शिक्षक आए दिन शराब पीकर स्कूल आता है और बच्चों से दुर्व्यवहार करता है.. जिसका छोटे-छोटे बच्चों के भविष्य पर बुरा असर पड़ रहा है..

जानकारी के अनुसार रतनपुर के प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक सूरज प्रसाद मानिकपुरी आए दिन स्कूल में शराब पीकर आता है तथा ग्राम पंचायत के वरिष्ठ नागरिकों व अन्य शिक्षकों द्वारा बार-बार समझाने के बावजूद शराबी शिक्षक अपनी हरकतों से बाज नहीं आता.. जिससे बच्चों के भविष्य व मानसिक संतुलन पर बुरा असर पड़ रहा है.. वहीं शिक्षक के इस बुरी आदत से त्रस्त होकर रतनपुर गांव के सरपंच एवं एनएसयूआई व युवा कांग्रेस के नेताओं ने जिले के शिक्षा अधिकारी को इस विषय में ज्ञापन सौंपा कर तत्काल कार्रवाई की मांग की है और जल्द से जल्द कार्रवाई न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है..इस दौरान युवा कांग्रेस जिला महासचिव अविनाश यादव, प्रयाग दास, एनएसयूआई जिलाध्यक्ष जाकेश राजवाड़े, जिला प्रवक्ता मौसिम खान, अफरोज अंसारी और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे…