सीसीटीव्ही कंट्रोल रुम मे लगी आग..फेल हुआ सिस्टम

शहर मे लगे 28 सीसीटीव्ही कैमरे से टूटा संपर्क

अम्बिकापुर

मंगलवार की दोपहर पुलिस लाईन स्थित पुलिस कंट्रोल रुम मे सीसीटीव्ही कंट्रोल कक्ष मे अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई। आग लगने से लगभग एक लाख रुपए कीमत के कंप्यूटर, कुर्सी और वायरिंग जलकर खराब हो गए। आग लगने की सूचना एसपी ,एडिशनल एसपी समेत कई आला अधिकारी मौके पर पंहुच गए थे। सूचना पर पंहुची दमकल की दो वाहनो ने आधा घंटे मशक्कत करने बाद आग पर काबू पाया। हादसा दोपहर तीन बजे के लगभग हुआ। बताया जा रहा है कि सीसीटीव्ही कक्ष मे लगी मरकरी लाईट कंडेन्सर फटने वंहा आग लग गई थी। इस आगजनी की घटना के बाद सुरक्षा के लिहाज से लगा सीसीटीव्ही का पूरा सिस्टम फेल हो चुका है। शहर मे लगे 28 सीसीटीव्ही कैमरे से कंट्रोल रुम का संपर्क पूरी तरह टूट चुका है।

ज्ञात हो कि कंट्रोल रुम स्थित सीसीटीव्ही कैमरे मे लगी मरकरी लाईट का कंडेन्सर अचानक फटजाने से बिजली के तारो मे आग लग गई। कंडेन्सर फट जाने से नीचे गिरी आग की चिंगारी से वंहा रखी कुर्सी व कंप्यूटर सेट धू-धू कर जलने लगा। कक्ष मे लगा एसी चालू होने की वजह से कुर्सी के पास लगे कंप्यूटर व अन्य उपकरण मे आग तेजी से पकड ली। कंट्रोल रुम ये देखकर अफरा तफरी का माहौल व्यापत हो गया। बताया जा रहा है कि घटना के वक्त सीसीटीव्ही नियंत्रण कक्ष मे उस वक्त कोई भी कर्मी मौजूद नही था। फायर स्टेशन से आई दमकल की टीम ने सीसा तोडकर पहले धुंआ बाहर निकाला उसके बाद आग पर काबू पाया। पुलिस सूत्रो के मुताबिक आगजनी की इस घटना के पूरा सिस्टम फेल हो जाने के बाद अब बिलासपुर से कैमरा फिटिंग करने वाली कंपनी को बुलाकर व्यवस्था सुधारने की तैयारी की जा रही है। जानकारी के मुताबिक जिस वक्त आग लगने की ये घटना हुई उस वक्त वंहा तैनात कोई भी कर्मचारी कक्ष मे मौजूद नही था। जिससे इस घटना की पीछे विभाग के कर्मचारी अधिकारी की बडी लापरवाही भी उजागर हुई है। क्योकि अगर वंहा कोई कर्मचारी मौजूद होता तो शायद घटना इतनी बडी ना होती। 

कोई खास नुकसान नही : एएसपी

मामले पर एएसपी रामकृष्ण साहू ने बताया कि आग लगने की घटना से कंप्यूटर सेट और कुछ वायरिंग जली है, कोई खास नुकसान नही हुआ है। बिलासपुर से कंपनी वालो को बुलवाकर व्यवस्था का दुरुस्त करवाने की कवायद की जा रही है। घटना के वक्त नियंत्रण कक्ष मे तैनात कर्मचारी खाना खाने गया था ।