Breaking : TI सस्पेंड, ASP और CSP को कारण बताओ नोटिस जारी, DGP डीएम अवस्थी ने की कार्रवाई

रायपुर। छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने अवैध शराब भंडारण, बिक्री व परिवहन पर रोकथाम लगाने में लापरवाही बरतने पर 3 पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की है।

डीजीपी अवस्थी ने राजेंद्रनगर थाना प्रभारी विशाल कुजूर को सस्पेंड कर दिया है। वही एएसपी लखन पाटले और सीएसपी मनोज ध्रुव को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

29 जनवरी 2021 को वाहन क्रमांक सीजी 04-जेसी-9164 से सब्जी मंडी के पास डुमरतराई थाना राजेन्द्रनगर से 22 पेटी व्हीस्की 198 बल्क ली० शराब एवं गोदाम नं० 12 किरायादार संदीप सिंह गणपति ट्रांसपोर्ट निवासी हीरापुर से 77 पेटी 693 बल्क ली० शराब कुल 99 पेटी 891 बल्क ली० अवैध शराब आबकारी विभाग द्वारा जप्त की गई है।

screenshot 2021 02 01 16 20 08 104883719605787179994

इससे स्पष्ट है कि इन अधिकारियों के नियंत्रणाधीन क्षेत्र में अवैध शराब का भंडारण, बिक्री एवं परिवहन धड़ल्ले से हो रहा है जो इनके शिथिल नियंत्रण, पर्यवेक्षण में कमी एवं कर्तव्य के प्रति घोर लापरवाही एवं उदासीनता का परिचायक है।

screenshot 2021 02 01 16 20 19 494239327318434540269