अम्बिकापुर। जिला मुख्यालय मे बीते चार दिनों से चल रही 65वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हुआ। शालेय क्रीडा प्रतियोगिता मे आयोजित वुडबाल खेल के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप मे अम्बिकापुर नगर निगम के महापौर डॉ अजय तिर्की और विशिष्ट अतिथि के रूप भारतीय वुडबाल संघ के प्रविण माडवकर आयोजन मे मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने भारतीय वुडबाल संघ और स्कूल गेम्स आफ इंडिया को आने वाले समय में इस खेल का आयोजन फिर से अम्बिकापुर मे कराने का आग्रह किया है।
दरअसल चार दिनो तक चली 65 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे देश भर के 11 राज्यो की टीम ने हिस्सा लिया था। जिसमे जम्मू काश्मीर, पंजाब, आंध्रप्रदेश, विद्या भारती के साथ ही कई प्रदेश की टीम के खिलाडियों और खेल प्रशिक्षको ने हिस्सा लिया। गौरतलब है कि 65 वीं राष्ट्रीय वुडवाल शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता मे विद्या भारती की टीम ओवर ऑल चैम्पियन रही।