SECL-PWD-ADANI के बीच अधर में लटकी है गांव की सड़क.. सब एक दूसरे पर टाल रहे जिम्मेदारी..!

@ayushjaiswal

सूरजपुर क्षेत्र के  नावापारा – करंजी रेलवे स्टेशन के बीच बने रोड के एक पुलिया के जर्जर होने से उस रोड में आवागमन करने वालो के लिए परेशानी का सबब साबित हो रहा है ज्ञात हो की 1984 में भटगॉव SECL द्वारा कोल ट्रांसपोर्टिंग के उद्देश्य से नावापारा से करंजी रेलवे साइडिंग के बीच लगभग 3कि. मि का रोड निर्माण कराया गया था जिसमे ट्रांसपोर्टिंग के बड़ी गाड़िया चलने के कारण रोड जर्जर हो चुका है साथ ही रोड में बने पुलिया भी एक साइड से ढह गया है जो भविष्य में कभी भी किसी बड़ी अनहोनी होने से इंकार नही किया जा सकता है

*पचास गॉव सहित दूर -दूर से आते है लोग करंजी रेलवे स्टेशन- दरअसल करंजी रेलवे स्टेशन जाने के लिए लगभग 50 गॉव सहित भटगॉव, जरही, प्रतापपुर, तक के लोग ट्रेन पकड़ने आते है जो जर्जर रोड व जर्जर पुलिया से कभी भी जान की आफत आ सकती है

अडानी की कोल साइडिंग है तो वही कराएगी निमार्ण –
ज्ञात हो की करंजी में रेलवे स्टेशन के साथ साथ बड़े पैमाने में कोल ट्रांसपोर्टिंग का कार्य किया जाता है जिसमे बड़ी बड़ी गाड़िया जाती है पहले secl का ही कोयला ट्रांसपोर्ट होता था लेकिन अब यहा सालो से अडानी का कोल ट्रांसपोर्टिंग हो रहा है तो secl इस बात पे अड़ा है कि अडानी कराये निर्माण जबकि secl ने रोड बनाइ है तो नियमतः secl को ही रोड तथा पुलिया का निर्माण कराना है , लेकिन भटगॉव। secl अपने जिद्द के कारण लोगो के जान का कारण बनने में कोई कसर नही छोड़ रहा है

अपने सी. एस . आर मद से दूसरे स्टेशन में करा दिया रोड निर्माण-

ज्ञात हो की secl भटगॉव द्वारा अपने सी. एस . आर मद से इचोडी रेलवे गेट से सूरजपुर रेलवे स्टेशन तक लगभग 10 लाख रूपये लागत का स्वीकृति दे चुका है जबकि secl के खुद के बनाये गए रोड को बनाने में आंसू बहा रहा है जो समझ से परे है

हादसा होने पर किसकी होगी जिम्मेदारी..?

हादसा होने पर इसकी जिम्मेदारी कोन लेगा क्योंकि पुलिया बरसात में शायद ही बचे क्योंकि पुलिया एक साइड से पूरी तरह ढह गई है साथ ही नावापारा से करंजी रेलवे तक रोड भी पूरी तरह से जर्जर हो चूका है लेकिन secl को लाख प्रयास करने पर भी इस ओर ध्यान देना जरूरी नही समझ रहा है चुकी secl के कर्मचारी व अधिकारी भी इसी रेलवे स्टेशन से आना जाना करते है तो आखिर इस ओर पहल नही करना समझ से परे है, वही अगर समय पर इस ओर पहल नही किया गया तो ग्रामवासी व स्थानीय जनप्रतिनिधि द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा

अशोक कुमार डिप्टी. जीएम . सिविल secl भटगॉव

अभी इस ओर कोई पहल नही किया गया है अगर भविष्य में PWD विभाग हमे इस रोड का वर्क आडर देता है तो हम सी. एस . मद से फंड जारी कर देंगे

पंकज सिन्हा सब इंजीनियर PWD सूरजपुर

इस संबंध में सब इंजीनियर PWD सूरजपुर कहते हैं की यह रोड हमारे अंडर में नही है चुकी secl ने यह रोड और पुलिया बनाया है तो secl ही कराएगी निर्माण कार्य